RBI Big Decision! अगर आप भी बैंक कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक कर्मियों के 5 दिन वर्किंग को लेकर विचार कर रहा है. आपको बता दें कि ये मांग कई सालों से बैंक कर्मी कर रहे हैं. भारतीय बैंक परिसंघ (IBA) और बैंक कर्मचारियों के यूनियनों के बीच इस मांग को लेकर सहमति बन गई है. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई मंजूरी नहीं मिली है. सूत्रों का दावा है कि दिवाली से पहले सरकार भी इस फैसले को मंजूरी देने वाली है. बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले ही ही कर्मचारियों को ये खुशखबरी मिलने वाली है. कर्मचारियों का कहना है कि यदि ऐसा होता है तो उनका काफी हद तक तनाव खत्म हो सकता है...
यह भी पढ़ें : अब करोड़ों कर्मचारियों के लिए सरकार ने दिखाई दरिया-दिली, दिवाली से पहले कर दी बड़ी घोषणा, हर माह मिलेंगे 25000 रुपए
RBI की मंजूरी की आस
आपको बता दें कि भारतीय बैंक परिसंघ (IBA) और बैंक कर्मचारियों के यूनियनों के बीच हुए समझोते को अब पूरा एक साल होने वाला है. उस वक्त कहा जा रहा था कि 2024 के लास्ट तक इसे लागू कर दिया जाएगा. अब जब दिवाली भी आने वाली है तो एक बार फिर संगठन ने मांग को लेकर आरबीआई को अवगत कराया है. अगर इस नियम के लागू होने के लिए सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाती है, तो बैंक के बंद और खुलने का समय भी बदल जाएगा. इस समय सभी बैंक 10 बजे खुलते हैं और 5 बजे बंद हो जाते हैं. नया नियम लागू होने के बाद बैंक के कर्मचारियों को सुबह 9:45 से शाम 5:30 बजे तक काम करना होगा.
दोनों तरह के बैंक होंगे शामिल
अब ऐसे में संशय जताया जा रहा है कि क्या सरकारी बैंकों में ही 5 डे वर्किंग होगा, इसे विराम देते हुए संगठन ने कहा है कि जब सरकार से मांग को मंजूरी मिल जाएगी तो सरकारी और प्राइवेट दोनों ही बैंकों में ये नियम लागू किये जाएंगे. इस प्रस्ताव को लागू किये जाने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से भी अनुमति लेनी होगी. क्योंकि आरबीआई बैंकों पर नजर रखता है और कामकाज के घंटों के बढ़ने या घटने की स्थिति में रिजर्व बैंक की जानकारी में यह बात होनी जरूरी है.
बदलेगा टाइम टेबल
अगर सरकार की तरफ से हफ्ते में पांच दिन काम करने की अनुमति दी जाती है तो बैंकों के खुलने और बंद होने का समय बदल जाएगा. अभी बैंक सुबह 10 बजे खुलते हैं और शाम 5 बजे बंद होते हैं. लेकिन नए नियम के अनुसार बैंक सुबह 9:45 बजे खुलेंगे और शाम 5:30 बजे बंद होंगे. यानी बैंक कर्मचारियों को हर दिन 45 मिनट ज्यादा काम करना होगा. अभी बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को काम होता है.