Bangladesh Violence: बांग्लादेश रिजर्वेशन को लेकर चल बवाल का असर अब पड़ोसी देशों पर भी पड़ने लगा है. जैसे ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया है. वैसे ही भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें कि बांग्लादेश में पॅालिटीकल क्राइसिस के चलते प्रोटेस्ट चल रहा है. जिसके चलते 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक भारत ने ढाका कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस समेत बांग्लादेश से जुड़ी सभी रेल सेवाएं अग्रिम सूचना तक के लिए बंद कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन से पहले बहनों को गिफ्ट, सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर
भारतीय रेलवे ने ट्रेनें की रद्द
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में हिंसा रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. प्रदर्शनकारी सड़क पर घूम रहे हैं तो इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास पर भी कब्जा कर लिया है.भारत सरकार के सुझाव पर बांग्ला देश जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि खबरें यह आ रही हैं कि फिलहाल कुछ दिनों के लिए और रेल सेवाओं को रद्द किया जा सकता है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.
ट्रेन नंबर 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-बांग्लादेश, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.
ट्रेन नंबर 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक कैंसिल.
13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-एनएफआर, 21.07.2024 से कैंसिल.