Advertisment

त्योहारी सीजन के बीच आई बड़ी खबर, 1 नवंबर से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन! सरकार के इस अपडेट को जानना जरूरी

Pension Update: अगर आप भी पेंशनर्स हैं साथ ही आपके पास एक विशेष प्रकार का मैसेज आ रहा है तो ये खबर पढ़ना आपके लिए जरूरी है. क्योंकि दिवाली के त्योहार का लाभ उठाने के लिए आजकल ठगों ने ये धंधा बना लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
ops24
Advertisment

Pension Update:  अगर आप भी पेंशनर्स हैं साथ ही आपके पास एक विशेष प्रकार का मैसेज आ रहा है तो ये  खबर पढ़ना आपके लिए जरूरी है.  क्योंकि दिवाली के त्योहार का लाभ उठाने के लिए आजकल ठगों ने ये धंधा बना लिया है. आपको बता दें कि  पेंशनर्स ओर फैमिली पेंशन (Pension) पाने वालों पर फोन कॅाल्स आ रहे हैं. यही नहीं उन्हें जानकारी देने के लिए बाध्य किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कॅालर्स पीपीओ नंबर, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांग रहे हैं. जब से सरकार ने नई पेंशन स्कीम यूपीएस लागू की है जबसे ऐसे कॅाल्स की भरमार है. ये लोग इसकी आड़ में लोगों को चूना लगाना चाहते हैं. साइबर सेल  में इस तरह की शिकायतें भी पहुंचीं हैं...

यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna की 19वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर, अब खाते में जमा होंगे 4000 रुपए! इस दिन आएगी किस्त, जश्न का माहौल

पेंशनर्स रहें सावधान 
 

यदि आपके पास भी कोई ऐसा कॅाल आता है तो सावधान हो जाएं. किसी को भी अपनी निजी जानकारी शेयर न करें. अन्यथा पल भर में आपका अकाउंट खाली हो सकता है.  इसके लिए विगत माह ही सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से जानकारी शेयर की गई है.  जिसमें साफ कहा गया है कि किसी के बहकावे में आने की कोई भी जरूरत नहीं है. साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी को भी शेयर न करें. चाहे वह वास्तविक बैंक अधिकारी क्यों न हो. साथ ही  सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं मांगी जा रही है.. इसलिए सुरक्षित रहें और किसी के बहकावे न आएं... 

सेंट्रल पेंशन अकाउंट का हवाला

जब लोगों  के पास ज्यादा कॅाल्स आने शुरू हुए तो सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस को इसकी जानकारी मिली. क्योंकि कॅालर वित्त मंत्रालय के अंतरगत आने वाले सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस का अधिकारी बताकर ही फोन कर रहे हैं. ऑफिस से एक बयान जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि फ्रॅाड करने वाले ये लोग पेंशनर्स को व्हॉट्सएप (WhatsApp), ईमेल (Email), एसएमएस (SMS) के जरिए फॉर्म भेजते है और उसे भरने के लिए कहते हैं. इसके साथ ही धमकी भी देते है कि अगर वे इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी. इसलिए इनके झांसे में न आएं. 

 

सतर्क रहने की सलाह
 

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को  सतर्क रहने की अपील की है.  सीपीएओ पेंशन पाने वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशन पाने वाले को कहा है कि किसी को भी अपना पीपीओ नंबर डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) और बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Accounts Details) शेयर नहीं करें. क्योंकि सीपीओ से कोई भी इस तरह से कॅाल नहीं करता है. ये पूरी तरह से डिजिटली ठग हैं. इसलिए इनके झांसे में न आएं. 

pension Latest Utility News latest utility news today bachelors Pension Scheme Latest Utility
Advertisment
Advertisment