Advertisment

लो...जी आ गई बड़ी खबर, अब करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, चना और चावल, शॅाटआउट हुई लिस्ट

Free Ration Update: प्रधानमंत्री गरीब अन्मूलन योजना के लाभार्थियों को ये खबर झटका दे सकती है. क्योंकि सरकार के हिसाब से करोड़ों लोग ऐसे हैं जो बिना पात्रता के भी राशन पा रहे हैं. ऐसे लोगों के राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी सरकार कर रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Free-ration-scheme-
Advertisment

Free Ration Update: प्रधानमंत्री गरीब अन्मूलन योजना के लाभार्थियों को ये खबर झटका दे सकती है. क्योंकि सरकार के हिसाब से करोड़ों लोग ऐसे हैं जो बिना पात्रता के भी राशन पा रहे हैं. ऐसे लोगों के राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी सरकार कर रही है. आपको बता दे कि पिछली बार सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही 10 लाख फर्जी राशन कार्डों को चिंहित किया गया था. अब अलग-अलग राज्य से लाखों में अपात्र लोगों की सूची विभाग को मिल रही है. सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द सरकार इनके राशन कार्डों पहर कैंची चलाने का काम करेगी. साथ ही इन्हें लाभार्थियों की लिस्ट आउट किया जाएगा.  यदि आप भी फर्जी तरीके से राशन पा रहे हैं तो तुरंत रान कार्ड को सिरेंडर कर दें. अन्यथा कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें : करोड़ों लोगों के लिए बड़ा अलर्ट, अभी-अभी आई बुरी खबर, भारत में बंद हो जाएंगे डीजल वाहन! डेडलाइन हुई जारी

80 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड धारक 
 

विभागीय जानकारी के मुताबिक आज देश में लगभग 80 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड धारक हैं. जिन्हें फ्री राशन योजना का लाभ मिल रहा है. शिकायत मिल रही है कि हर राज्य में लाखों की संख्या में राशन कार्ड धारक हैं.जो वास्तव में योजना के लाभ के लिए पात्र ही नहीं है. लेकिन वर्षों से फ्री राशन पा रहे हैं. अब ऐसे कार्ड धारकों को चिंहित किया जा रहा है.  यही नहीं कई लोग ऐसे भी फ्री राशन का लाभ पा रहे हैं. जो टैक्सपेयर्स हैं. ऐसे लोगों को चिंहित किया जा रहा है. साथ ही उनका डाटा तैयार कर संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाएगा. इसके बार संबंधित  कार्ड्स का वैरिफिकेशन होगा. साथ ही फर्जी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि पिछले साल ही अकेले उत्तर प्रदेश से 90 लाख कार्ड रद्द किये गए थे. 

कार्ड पोर्टेबल्टी

इसके अलावा राशन कार्ड पोर्टेबल्टी को भी अब प्राथमिकता दी जा रही है. कुछ राज्यों में तो एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू भी हो चुकी है. यानि पूरे देश में एक ही राशन कार्ड से आपको खाद्य पदार्थ मिल जाएंगे. इसके लिए स्थान चेंज करने पर वहीं का राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होगी. सू्त्रों का दावा है कि इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी किया जाएगा. हालांकि कई राज्यों में राशन कार्ड पोर्टेबल्टी हो भी चुका है. यानि आप चाहे जहां भी रहें फ्री राशन योजना का लाभ पा सकते हैं. उसके लिए आपको कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी. 

utility news utility news in hindi Free Ration Free Ration Distribution Latest Utility News Free Ration ATM Free Ration atm machine Free Rationbreaking news latest utility news today Latest Utility Free Ration card scheme
Advertisment
Advertisment
Advertisment