Petrol Diesel price : लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के रेट्स ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. जुलाई में पेश हुए बजट से जनता को थोड़ी-बहुत उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर इसकी कीमतें कम की जाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद जनता की आस टूट गई. लेकिन अब सरकार पेट्रोल डीजल के रेट्स को लेकर चिंतित है. साथ ही उसकी निर्भरता कम करने के लिए कदम उठाने जा रही है.. बताया जा रहा है कि अब देश के सभी पेट्रोल पंप पर मिश्रित पेट्रोल उपलब्ध होगा. जिसमें इथेनॅाल की मात्रा होगी. इससे जहां किसान समृद्ध होगा. वहीं आम जन को बड़ी राहत मिलेगी...
यह भी पढ़ें : सावधान! सूनी हो जाएंगी सड़कें, लोग घरों में कैद होने को हो जाएंगे मजबूर, हफ्तेभर का राशन भरने की सलाह, IMD का बड़ा अलर्ट
बाजार में उपलब्ध होगी ये कार
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने निजी चैनल को दिये बयान में कहा है कि मार्केट में टोयोटा कंपनी ने इथेनॅाल से चलने वाली कार लॅान्च कर दी है. यह गन्ने के जूस से चलती है. इसके प्रति लीटर चलाने की कॅास्ट की बात करें तो 25 रुपए प्रति लीटर आती है. जिसे और भी घटाने की बात चल रही है. कार निर्माता कंपनीज से बात चल रही है. जल्द ही मार्केट में एथेनॅाल से चलने वाली कारें आएंगी. जिसके बाद लोगों को महंगा पेट्रोल, डीजल खरीने से मुक्ति मिल जाएगी. हालांकि ये कारें आम जन के लिए कब से उपलब्ध होंगी. तारीख की घोषणा नितिन गडकरी ने नहीं की है. उन्होने यहां तक संकेत दिये हैं कि नए साल पर जरूर लोगों को कुछ न कुछ राहत पेट्रोल डीजल से मिलेगी...
ये है वैकल्पिक ईंधन
आपको बता दें कि फ्लेक्स-फ्यूल ऐसा इंधन हैं जिसके जरिये हम अपनी कार को इथेनॉल के साथ मिश्रित ईंधन पर चला सकते हैं. यानि पेट्रोल में कुछ मात्रा इथेनॅाल की मिलाकर कार चल सकती है. जिससे महंगे पेट्रोल-डीजल से मुक्ति मिलेगी. एक्सपर्ट के मुताबकि "गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के संयोजन से बना (flex-fuel)एक वैकल्पिक ईंधन है. जिससे पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम हो जाएगी. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया था कि फ्लेक्स इंजन कम लागत में ही तैयार हो जाते हैं,,. जिसके चलते मार्केट कारों की कीमतें भी कम हो सकती हैं. क्योंकि फ्लेक्स इंजन में 1 लीटर फ्यूल खरीदने की कॅास्ट लगभग 21 के आसपास ही आएगी.