Advertisment

Big News: दिवाली से पहले झूम उठे लाखों कर्मचारी, दिवाली बोनस का हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी औऱ खुशी की खबर. योगी सरकार की ओर से दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Diwali Bonus Announced By UP Government
Advertisment

Big News: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली से पहले ही अपने सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है. इस खजाने के मुंह खोलते ही लाखों कर्मचारियों के लिए त्योहार की खुशी दो गुना हो गई है. जी हां दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया गया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 23 अक्टूबर को ये घोषणा की. प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस दिया जाएगा. 

इन लोगों को मिलेगा बोनस

योगी सरकार की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों, नगर निकाय और जिला पंचायत में काम कर रहे लोगों को इस बोनस राशि का लाभ मिलेगा. बता दें कि ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर जारी की गई है. 

यह भी पढ़ें - सलमान खान को बचाएंगे पीएम मोदी! जानें अब क्या बोला बिश्नोई समाज

ट्वीट में क्या दी गई जानकारी

सीएम कार्यालय की ओर से जारी किए गए ट्वीट में जो जानकारी दी गई है उसमें मुताबिक दीपावली त्योहार को लेकर घोषित किए बोनस की राशि का लाभ प्रदेश के सरकारी कर्मचारी, अराजपत्रित कर्मचारी, प्रदेश की निधि से सहायता प्राप्त टीचर और टीचिंग इंस्टीट्यूट, स्थानीय निकाय, जिला पंचायत के कर्मचारियों के वर्ष 2023-24 के लिए बोनस राशि दी जा रही है. 

DA में भी की गई बढ़ोतरी

बता दें कि हाल में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से भी सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता यानी Dearness Allownces बढ़ाने जाने का ऐलान किया गया था. केंद्र सरकार ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला लिया था. ये डीए जुलाई से ही लागू बताया जा रहा है. यानी इस बार कर्मचारियों के वेतन में तीन महीने का अतिरिक्त एरियर भी जुड़कर आएगा. ऐसे में कर्मचारियों की त्योहार की खुशी दो गुना हो गई है. 

यह भी पढ़ें - मुफ्त राशन, बंद हो जाएंगी सभी मुफ्त की सरकारी योजनाएं

UP CM Yogi Adityanath UP News 7th Pay Commission 7th Pay Commission DA Hike Government Employee salary increase Salary increase after 8th Pay Commission Salary Increase diwali bonus diwali bonus rules diwali bonus percentage 7th pay commission da latest news 7th Pay Commission DA New Formula for Salary Increased
Advertisment
Advertisment