Big News: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली से पहले ही अपने सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है. इस खजाने के मुंह खोलते ही लाखों कर्मचारियों के लिए त्योहार की खुशी दो गुना हो गई है. जी हां दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया गया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 23 अक्टूबर को ये घोषणा की. प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस दिया जाएगा.
इन लोगों को मिलेगा बोनस
योगी सरकार की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों, नगर निकाय और जिला पंचायत में काम कर रहे लोगों को इस बोनस राशि का लाभ मिलेगा. बता दें कि ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर जारी की गई है.
यह भी पढ़ें - सलमान खान को बचाएंगे पीएम मोदी! जानें अब क्या बोला बिश्नोई समाज
ट्वीट में क्या दी गई जानकारी
सीएम कार्यालय की ओर से जारी किए गए ट्वीट में जो जानकारी दी गई है उसमें मुताबिक दीपावली त्योहार को लेकर घोषित किए बोनस की राशि का लाभ प्रदेश के सरकारी कर्मचारी, अराजपत्रित कर्मचारी, प्रदेश की निधि से सहायता प्राप्त टीचर और टीचिंग इंस्टीट्यूट, स्थानीय निकाय, जिला पंचायत के कर्मचारियों के वर्ष 2023-24 के लिए बोनस राशि दी जा रही है.
#UPCM @myogiadityanath ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष… pic.twitter.com/TYUVhZLmki
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2024
DA में भी की गई बढ़ोतरी
बता दें कि हाल में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से भी सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता यानी Dearness Allownces बढ़ाने जाने का ऐलान किया गया था. केंद्र सरकार ने 3 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला लिया था. ये डीए जुलाई से ही लागू बताया जा रहा है. यानी इस बार कर्मचारियों के वेतन में तीन महीने का अतिरिक्त एरियर भी जुड़कर आएगा. ऐसे में कर्मचारियों की त्योहार की खुशी दो गुना हो गई है.
यह भी पढ़ें - मुफ्त राशन, बंद हो जाएंगी सभी मुफ्त की सरकारी योजनाएं