LPG Cylinder Price: दिवाली आने में सिर्फ 2 ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में हर किसी को इंतजार है कि माह की पहली तारीख आए और घरेलू सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती देखने को मिले. खैर दो दिन बाद ये सपना भी पूरा हो जाएगा. लेकिन यहां जिस सिलेंडर की बात हो रही है. वह आम सिलेंडर से लगभग 350 रुपए तक सस्ता मिल रहा है. जी हां पेट्रोलियम कंपनीज लगातार कंपोजिट सिलेंडर को बढ़ावा देने में लगी हैं. क्योंकि ये भार में ही हल्का नहीं होता, बल्कि पारदर्शी भी होता है. जिसके चलते आसानी से पता चल जाता है कि इसमें कितनी गैस शेष बची है...
यह भी पढ़ें : सावधान: Online Shopping कर देगी कंगाल! शॉपिंग स्कैमर हुए एक्टीव, अकाउंट पर डाल रहे डाका, सरकार ने दी चेतावनी
कम खर्च वालों के लिए अच्छा विकल्प
दरअसल, पेट्रोलियम कंपनीज ने इस सिलेंडर को खासकर छोटे परिवारों के लिए लॅान्च किया था. इसमें सिर्फ 10 किग्रा ही गैस आती है. यानि आम सिलेंडर से लगभग 4 किग्रा गैस इन सिलेंडर में कम आती है. सरकार ने कई बड़े शहरों में कंपोजिट गैस सिलेंडर को मंजूरी भी दे दी है. ताकि छोटे व गरीब परिवार इसका लाभ उठा सकें. कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 599 रुपए में मिल रहा है. आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है.
1 नवंबर को जारी होंगे नए दाम
हालांकि आम घरेलू गैस सिलेंडर दाम अभी 800 रुपए पर ही टिके हैं. कई शहरों में दाम अलग-अलग हो सकते हैं. आपको बता दें कि कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम तो हर माह कुछ न कुछ रिवाइज होते हैं. लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. इसलिए लोगों प्रतिमाह धर्य के सिवा कुछ नहीं मिलता. 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, हो सकता है 1 नवंबर को जरूर कुछ अच्छी खबर मिल जाए. वहीं कंपोजिट गैस सिलेंडर इन दिनों छोटे व कम यूज वालों के वरदान साबित हो रहा है...