Advertisment

140 करोड़ भारतीयों को ट्रंप की जीत से मिली बड़ी राहत! पेट्रोल-डीजल को लेकर आई ये बड़ी खबर, इतने घट जाएंगे दाम, जश्न का माहौल

Petrol-Diesel Price : हाल में हुए अमेरिका आम चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हांसिल की है. यह जग जाहिर है कि पीएम मोदी की दोस्ती ट्रंप से बहुत अच्छी है. अब इसका फायदा आम जनता को मिलने जा रहा है. जी हां भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
trump23
Advertisment

Petrol-Diesel Price : हाल में हुए अमेरिका आम चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हांसिल की है. यह जग जाहिर है कि पीएम मोदी की दोस्ती ट्रंप से बहुत अच्छी है. अब इसका फायदा आम जनता को मिलने जा रहा है. जी हां भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें नीचे आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.. जिसका सीधा फायदा देश की आम जनता होगा. हालांकि कब तक ये गिफ्ट देशवासियों को मिलेगा. हालांकि दाम कब तक कम होंगे इसकी आधिकारिक तौर पर अभी घोषणा नहीं हो सकी है... सूत्रों का दावा है कि आने वाले समय से पेट्रोल-डीजल के रेट 10 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं..  

यह भी पढ़ें : NPS: अब शादीशुदा लोगों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार ने प्रतिमाह 45,000 रुपए का कर दिया इंतजाम, जश्न का महौल

कच्चे तेल की सप्लाई में होगा इजाफा

भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए बताया कि ट्रंप की जीत भारतीयों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है. "आगामी दिनों में ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ेगी. अमेरिका से भी बहुत सारा कच्चा तेल मार्केट में आएगा. अमेरिका अभी 13 लाख बैरल प्रतिदिन (MBD) के हिसाब से कच्चे तेल का प्रोडक्शन करता है. इसमें 10 लाख बैरल प्रतिदिन का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद है,, और यकीन मानिए डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ये पक्के तौर पर होने जा रहा है. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव कम होने से रेटों पर असर पड़ सकता है.. 

इतना घट सकती हैं कीमतें 

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक " आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती हैं. ये भारत और दुनिया के लिए बहुत बेहतर होगा,, हालांकि उन्होने रूस और यूक्रेन युद्द का भी हवाला दिया. साथ ही कहा कि एशिया में इजराइल और ईरान के बीच का तनाव और ऑयल प्रोड्यूसिंग देशों का उत्पादन में कटौती करना कच्चे तेल की कीमतों पर मामूली असर डाल सकता है. 

 

PM modi Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel Price Cut Latest Utility News utility hindi news Latest Utility Trump Abki Baar Trump Sarkar again trump
Advertisment
Advertisment
Advertisment