कश्मीर जाने वालों के लिए बड़ा अपडेट, जाने से पहले लेना होगा खास सर्टिफिकेट
Kashmir Special Visiting Certificate: अगर आप भी जन्नत की सैर करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि सरकार ने कश्मीर की कुछ खास जगहों पर जाने के लिए प्रमाणपत्र लेने के लिए कहा है. यही नहीं बिना प्रमाणपत्र के इन जगहों पर जाना प्रतिबंधित है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से सटे कुछ इलाके में घुसपैठ देखने को मिल रही है. जिसके चलते सरकार ने इन स्थानों पर जाने के लिए कश्मीर स्पेशल विजिटिंग सर्टिफिकेट लेने के लिए कहा है. साथ ही बिना सर्टिफिकेट के जाना प्रतिबंधित किया है. नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
इसलिए लेना पड़ा फैसला
आपको बता दें कि कश्मीर में कुछ स्थान ऐसे हैं जो सीमा रेखा के बिल्कुल पास हैं. यहां खूबसूरत वादियां है, इसलिए कश्मीर जाने वाले सैलानी यहां जरूर जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कश्मीर के कुछ क्षेत्र में घुसपैठ बढ़ी है. जिसके चलते सरकार ने कश्मीर की कुछ जगह ऐसी चिंहित की हैं. जहां जाने से पहले कश्मीर स्पेशल विजिटिंग सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य कर दिया गया है. ये फैसला घुसपैठ को रोकने के उद्देश्य से ही लिया गया है. आइये जानते हैं सर्टिफिकेट कैसे और कहां बनेगा इसका पूरा प्रोसेस क्या है?
इन जगहों पर जाने से पहले लें प्रमाणपत्र
जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा से सटे हुए कुपवाड़ा जिले के कुछ स्थान हैं. जहां बिना सर्टिफिकेट के जाना प्रतिबंधित किया है. इनमें
केरन और करनाह स्थान मुख्य हैं. जहां घुसपैठ होती है. यदि सैलानी वहां जाना चाहते हैं तो उनके पास पुलिस स्टेशन से जारी किया गया पुलिस सत्यापन सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फार्कियां या साधना टॉप की ओर जाने के लिए इस पुलिस प्रमाण पत्र को क्रालपोरा पुलिस स्टेशन में जमा करना होगा.
ऐसे बनेगा सर्टिफिकेट
अगर कोई पर्यटक कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में घूमने जाना चाहता है. ऐसे पर्यटकों को निकटवर्ती पुलिस स्टेशन से वैरिफिकेशन प्रमाणपत्र लेना जरूरी है. आधार कार्ड व पहचान पत्र देने के बाद आपको सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट को शॅाट में पीवीसी यानी पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है.