PM Kisan Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने 19वीं किस्त को लेकर लाभार्थियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले माह पीएम मोदी ने 18वीं किस्त लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में जमा की है. 18वीं किस्त से लगभग 3.50 करोड़ किसानों को वंचित कर दिया गया था. यदि आपने अभी तक भी सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को फॅालो नहीं किया है तो तुरंत कर लें. अन्यथा 19वीं किस्त से भी वंचित कर दिया जाएगा. क्योंकि 19वीं किस्त को लेकर चर्चा शुरू हो गई है...
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा गिफ्ट, पहले से 8000 रुपए ज्यादा मिलेगी सैलरी! फाइल हुई तैयार
अभी तक 18 किस्त हो चुकी हैं जारी
आपको बता दें कि देश में लगभग 12 करोड़ किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है. लेकिन साल दर साल लाभार्थियों की संख्या कम होती जा रही है. 17वीं किस्त से 18वीं तक पहुंचते-पहुंचते लगभग 50 लाख लाभार्थियों की संख्या कम हो गई है. इसका मुख्य कारण विभाग ने बता ही दिया है. आपको बता दें किं पीएम किसान निधि के तहत लघु एवं सिमांत किसानों को सरकार सालाना 6 हजार रुपए का लाभ नकद रूप में देती है. यह धनराशि प्रति चार माह में पात्र किसानों के खाते में क्रेडिट की जाती है.. हाल ही में महाराष्ट्र दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 18वीं किस्त जारी की थी..
ये नियम फॅालो करना जरूरी
अगर आपको 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है तो सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि आपने सरकार द्वारा नियमों को फॅालो नहीं किया है. क्योंकि सरकार ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ईकेवाईसी कराने की अपील की थी. अभी भी करोड़ों की संख्या में ऐसे किसान बचे हैं. जिन्होने ईकेवाईसी नहीं कराया है. वहीं लाखों की संख्या में ऐसे भी किसान हैं, जिन्होने भूलेख सत्यापन अभी तक भी नहीं कराया है. इसलिए सरकार की अपील है कि 19वीं किस्त में अपना नाम जुड़वाने के लिए ये दोनों काम करना बहुत जरूरी है.
कब आएगी 19वीं किस्त
अगर आप भी पीएम किसान निधि योजना से जुड़े हैं. साथ ही 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आपको बता दें कि सितंबर में ही 18वीं किस्त जारी हुई है. हर चार माह में 2000 रुपए की किस्त लाभार्थियों के खाते में डीबीटी माध्यम से क्रेडिट की जाती है. यानि 19वीं किस्त जनवरी मिड में आने की पूरी संभावना है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी माह में ही 19वीं किस्त किसानों के खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी..