भारत में दिवाली और छठ पूजा आने वाली है. भारत में दिवाली की मान्यता बहुत अधिक है. वहीं, छठ पूजा को महापर्व कहा जाता है. छठ पूजा का महत्व बिहार के लिए काफी अहम है. छठ महापर्व पांच से आठ नवंबर मनाई जाएगी.
बहुत सारे लोग, जो घरों से बाहर हैं वे छठ पूजा पर घर जाना चाहते हैं. कई लोग इसके लिए पहले से ही ट्रेन की टिकट बुक करवा लेते हैं. आप भी अगर छठ पूजा के लिए घर जाना चाहते हैं तो आपको अभी टिकट बुक करनी होगी. बता दें, छठ महापर्व के अवसर पर बिहार और पूर्वी यूपी के लिए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाता है.
आज न्यूजनेशन आपको बताएगा कि आप कैसे अपनी कंफर्म टिकट बुक करवा सकते हैं...
छठ महापर्व के लिए आपको अभी टिकट बुक करनी होगी क्योंकि बाद में मुश्किल है कि आपको कंफर्म टिकट मिल पाए. कंफर्म टिकट के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे ही टिकट बुक कर सतकते हैं. आपको टिकट बुक करने के लिए आईआससीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप या फिर आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.irctc.co.in/nget/train-search
इस तरह करें बुकिंग
आपको आईआरसीटीसी में अकाउंट बनाना होगा. अगर आईडी नहीं है तो आप रजिस्टर पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं. लॉग-इन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. नया अकाउंट बनाकर आप आईडी-पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगइन करें. इसके बाद आपको जहां से जहां तक जाना है, वहां का स्टेशन चुनना होगा. आपको इसके बाद अपनी यात्रा के लिए तारीख चुनना होगा. आपको फिर सर्च पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. आप अपनी सुविधा (कितने बजे चलेगी, कितने बजे पहुंचेगी, किराया और सफर में कितना समय लगेगा) के हिसाब से ट्रेन चुन सकते हैं. फिर आपको अपना नाम, उम्र, फोन नंबर, बर्थ प्रिफ्रेंस चुनना होगा. आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और कुछ ही सेेकेंड में आपकी टिकट बुक हो जाएगी.