Advertisment

छठ पूजा में घर जाने के लिए चाहिए कंफर्म टिकट? आज ही ऐसे करें बुक

Chhath Puja: छठ पूजा के लिए घर जाने की योजना बना रहे हैं? ट्रेन में कंफर्म टिकट पाने के लिए आपको अभी बुकिंग करनी होगी. जानें आप कैसे बुक करें टिकट.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Confirm Tickets for Chhath Puja

Confirm Tickets for Chhath Puja

Advertisment

भारत में दिवाली और छठ पूजा आने वाली है. भारत में दिवाली की मान्यता बहुत अधिक है. वहीं, छठ पूजा को महापर्व कहा जाता है. छठ पूजा का महत्व बिहार के लिए काफी अहम है. छठ महापर्व पांच से आठ नवंबर मनाई जाएगी.

बहुत सारे लोग, जो घरों से बाहर हैं वे छठ पूजा पर घर जाना चाहते हैं. कई लोग इसके लिए पहले से ही ट्रेन की टिकट बुक करवा लेते हैं. आप भी अगर छठ पूजा के लिए घर जाना चाहते हैं तो आपको अभी टिकट बुक करनी होगी. बता दें, छठ महापर्व के अवसर पर बिहार और पूर्वी यूपी के लिए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाता है.

यह खबर भी पढ़िए- रणबीर कपूर पर जिस ऐप से अवैध कमाई का आरोप, उस Mahadev Betting App का मास्टमाइंड दुबई में गिरफ्तार

आज न्यूजनेशन आपको बताएगा कि आप कैसे अपनी कंफर्म टिकट बुक करवा सकते हैं... 

छठ महापर्व के लिए आपको अभी टिकट बुक करनी होगी क्योंकि बाद में मुश्किल है कि आपको कंफर्म टिकट मिल पाए. कंफर्म टिकट के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे ही टिकट बुक कर सतकते हैं. आपको टिकट बुक करने के लिए आईआससीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप या फिर आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.irctc.co.in/nget/train-search 

यह खबर भी पढ़िए- Jeshoreshwari Mandir: नवरात्रि में इस शक्तिपीठ से चोरी हुआ मां काली का सोने–चांदी से बना मुकुट, PM मोदी ने किया था भेंट

इस तरह करें बुकिंग

आपको आईआरसीटीसी में अकाउंट बनाना होगा. अगर आईडी नहीं है तो आप रजिस्टर पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं. लॉग-इन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा. नया अकाउंट बनाकर आप आईडी-पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगइन करें. इसके बाद आपको जहां से जहां तक जाना है, वहां का स्टेशन चुनना होगा. आपको इसके बाद अपनी यात्रा के लिए तारीख चुनना होगा. आपको फिर सर्च पर क्लिक करना होगा. 

यह खबर भी पढ़िए- छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, अभी सुधार लें यह गलती वरना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

इसके बाद ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. आप अपनी सुविधा (कितने बजे चलेगी, कितने बजे पहुंचेगी, किराया और सफर में कितना समय लगेगा) के हिसाब से ट्रेन चुन सकते हैं. फिर आपको अपना नाम, उम्र, फोन नंबर, बर्थ प्रिफ्रेंस चुनना होगा. आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और कुछ ही सेेकेंड में आपकी टिकट बुक हो जाएगी. 

यह खबर भी पढ़िए- अब हौगा पैसा ही पैसा…इस स्कीम से कुछ ही साल में डबल हो जाएगा पैसा, अब जानों यह Scheme

Indian Railway Train Ticket booking train ticket Chhath Puja Chhath AC train tickets
Advertisment
Advertisment
Advertisment