Advertisment

प्रसादम विवाद के बाद तिरुपति मंदिर में हुआ बड़ा बदलाव, चौंक जाएंगे आप

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम विवाद के बाद बीआर नायडू को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के समक्ष उन्होंने शपथ ली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BR Naidu

BR Naidu

Advertisment

तिरुपति मंदिर में हुए लड्डू प्रसादम विवाद के बाद राज्य सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड का गठन किया है. बीआर नायडू को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. बुधवार को टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने शपथ ली.

US: टॉयलेट सीट लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे एलन मस्क, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से गदगद हुए रईस इंसान

 वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड ही संभालता है. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने नायडू को मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के सामने शपथ दिलाई. उन्होंने परिवार के साथ मंदिर के दर्शन किए.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Chhath Puja: यमुना नदी में नहीं होगी छठ पूजा, दिल्ली हाईकोर्ट ने अनुमति देने से किया इनकार

कौन हैं बीआर नायडू?

बीआर नायडू का पूरा नाम बोलिनेनी राजगोपाल नायडू है. हिंदू संस्कृति, मीडिया की स्वतंत्रता और सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है. अध्यक्ष पद के लिए उनके पास बहुत अनुभव है. चित्तूर के साधारण किसान परिवार में जन्मे नायडू आज सफल व्यवसायी हैं. बीएचईएल से करियर की शुरुआत करने वाले नायडू ने ट्रैवल, मीडिया और एफएमसीजी में सफल बिजनेस स्थापित किया. नायडू बीएचईएल में जनरल सेक्रेटरी रहे हैं. बीआर नायडू की पत्नी विजयलक्ष्मी भी लंबे समय तक उसी पीएसयू में काम की हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Scholarship Scheme: छात्रों के लिए अभी-अभी आई बड़ी खबर, इस योजना में नौवीं से मास्टर्स तक मिलेगा स्कॉलरशिप

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो दिन में अदाणी ग्रुप निकालेगा बांग्लादेश की हेकड़ी, 7200 करोड़ नहीं दिए तो पड़ोसी देश में छाएगा अंधेरा

Tirupati temple TTD Tirupati Prasadam Row
Advertisment
Advertisment