तिरुपति मंदिर में हुए लड्डू प्रसादम विवाद के बाद राज्य सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड का गठन किया है. बीआर नायडू को इसका अध्यक्ष बनाया गया है. बुधवार को टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने शपथ ली.
US: टॉयलेट सीट लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे एलन मस्क, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से गदगद हुए रईस इंसान
वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड ही संभालता है. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने नायडू को मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के सामने शपथ दिलाई. उन्होंने परिवार के साथ मंदिर के दर्शन किए.
कौन हैं बीआर नायडू?
बीआर नायडू का पूरा नाम बोलिनेनी राजगोपाल नायडू है. हिंदू संस्कृति, मीडिया की स्वतंत्रता और सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है. अध्यक्ष पद के लिए उनके पास बहुत अनुभव है. चित्तूर के साधारण किसान परिवार में जन्मे नायडू आज सफल व्यवसायी हैं. बीएचईएल से करियर की शुरुआत करने वाले नायडू ने ट्रैवल, मीडिया और एफएमसीजी में सफल बिजनेस स्थापित किया. नायडू बीएचईएल में जनरल सेक्रेटरी रहे हैं. बीआर नायडू की पत्नी विजयलक्ष्मी भी लंबे समय तक उसी पीएसयू में काम की हैं.