Advertisment

Bus Ticket Booking Tips: कैसे बस टिकट पर बचाएं पैसे? एडवांस बुकिंग कराते समय यह ट्रिक आएगी काम

Bus Ticket Booking Tips: देश में करीब 5 करोड़ लोग बस का सफर करते हैं. इस उपाय से आपको सस्ते टिक्ट मिल सकते हैं. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
bus ride

bus ride

Advertisment

Bus Ticket Booking Tips: अकसर लोग छोटे शहरों में बस से ही यात्रा तय करते हैं. इसी तरह पहाड़ों पर भी लोग ट्रेन के बजाय बस से ट्रैवल करना पसंद करते हैं. ऐसी जगहों पर रेलवे स्टेशन काफी दूर होते हैं. यहां पर बस आसानी से मिल जाती है. देश में रोजाना 5 करोड़ लोग बस का सफर तय करते हैं. मगर जरूरत के हिसाब से अभी भी हमारे देश में ज्यादा बसें नहीं हैं. बसों में भी कभी-कभी ज्यादा किराया होता है. आज हम आपको एक ट्रिक बताएंगे. इसकी मदद से आप किराए में सस्ता टिकट बुक करा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि बस बुक कराने का सही समय क्या होता है. . 

एडवांस बुकिंग में सस्ती मिलती है टिकट

ट्रेन के टिकट का किराया जहां पर पहले या बाद में बुक कराने पर प्रभावित नहीं होता है. वहीं फ्लाइट टिकट का किराया पहले या बाद में बुक कराने पर असर होता है. यहां पर ​पर जितना लेट करेंगे उतना यह बढ़ता जाएगा. ऐसे में लोग एडवांस में ही फ्लाइट की बुकिंग कराने की कोशिश करते हैं. बस के मामले में भी ऐसा होता है. बस में भी आपको लेट बुकिंग कराने पर अधिक महंगा टिकट मिलता है. ऐसे में आपको एडवांस बुकिंग बेहतर विकल्प की तरह है. अगर आपको बस की सस्ती टिकट चाहिए तो आप एडवांस में बुकिंग करानी होगी.

ये भी पढ़ें:  'ज्यादा से ज्यादा संख्या में NCC से जुड़ें युवा', मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की अपील

ऑफ पीक ट्रैवल कर सकते हैं

अकसर बस का किराया सामान्य श्रेणी में आता है. इसका किराया स्थिर रहता है. मगर जब वीकेंड होता है, यानि जब कई लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने की कोशिश करते हैं तो बहुत भीड़ हो जाती है. ऐसे में किराया बढ़ जाता है. इस तरह से त्योहारों के समय भी ऐसी स्थिति देखने को मिलती है. अगर आप ऑफ पीक ट्रैवल करने की कोशिश करते हैं, तो आपके बस की टिकट सस्ते में मिल सकते हैं. इस तरह आप वीकेंड पर ना जाकर मंगलवार बुधवार के दिन सफर करते हैं तो आपको ट्रेन के टिकट सस्ते मिलते हैं. 

ऑनलाइन टिकट मिल जाती है सस्ती

अगर आप सीधे टिकट काउंटर पर जाकर टिकट लेते हैं, तो आपको उसी रेट यह मिलता है. पर जब आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. तो आपको ट्रैवल बुकिंग कंपिनयां छूट देती हैं. 

free bus travel free bus travel in dtc bus
Advertisment
Advertisment
Advertisment