7th pay commission: देश के 50 लाख कर्मचारियों व लगभग इतने पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. क्योंकि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फीसदी डीए बढोतरी को लेकर फैसला लिया जा चुका है. केंद्रीय कैबिनेट ने यह फैसला केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किया है. आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए बढ़ाया है साथ ही बढ़े हुए डी की गणना जुलाई से देने के लिए कहा है. यानि कर्मचारियों के खाते में तीन माह का एरियर भी दिवाली से पहले ही जमा किया जाएगा. आपको बता दें कि अभी तक केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है. आज से उन्हें 53 फीसदी डीए दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Diwali Bonus : अभी-अभी आई बड़ी खुशखबरी, करोड़ों महिलाओं के लिए दिवाली बोनस का हुआ ऐलान!, जश्न का माहौल
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
आपको बता दें कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है. यानि यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 40 हजार रुपये है और उसका डीए 3 फीसदी बढ़ाया जाता है तो उसकी सैलरी में 1,200 रुपये का इजाफा होगा. इस तरह, अगर मूल वेतन, महंगाई भत्ता और आवास भत्ता यानी एचआरए जोड़कर उसकी सैलरी 60 हजार रुपये पहले आती थी, तो अब 61,200 रुपये आएगी. यानि यदि डीए जुलाई माह से काउंट किया जाता है तो प्रति कर्मचारी के खाते में 4800 रुपए अतिरिक्त क्रेडिट किये जाएंगे...
अक्टूबर में कितनी आएगी सैलरी
डीए में बढ़ोतरी को जुलाई से ही लागू माना जाएगा तो अक्टूबर मिलाकर कुल 4 महीने हो जाएंगे. इस तरह अक्टूबर में कर्मचारियों को अभी तक मिल रहे कुल सैलरी से करीब 4800 रुपये बढ़कर मिलेगा. यह कैलकुलेशन ऐसे कर्मचारी पर किया गया है, जिसका मूल वेतन 40 हजार और खाते में आने वाली सैलरी 60 हजार रुपये मानी गई है. ऐसे कर्मचारियों को अक्टूबर में 4 महीने का डीए मिलेगा तो खाते में आने वाली कुल सैलरी 64,800 रुपये हो जाएगी. यदि सैलरी ज्यादा है तो उसी के हिसाब से गणना की जाएगी
राज्य को मिली हरि झंड़ी
केन्द्र सरकार के ऐलान के बाद अब मोदी अब राज्य सरकारों को भी महंगाई भत्ते में इजाफे के लिए हरि झंड़ी मिल गई है. बताया जा रहा है कि अब हर राज्य भी अपने हिसाब से महंगाई भत्ते में इजाफा करने वाला है. हालांकि हिमाचल प्रदेश ने तो पहले ही अपने कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है.