Advertisment

क्या पटाखे खरीद कर मेट्रो से जा सकते हैं घर? जवाब सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

दिवाली के लिए पटाखे खरीद कर मेट्रो से घर जाना चाहते हैं…ऐसा बिल्कुल मत करिएगा. क्योंकि आपको मेट्रो में चढ़ने ही नहीं दिया जाएगा. आपको गेट पर ही रोक लिया जाएगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Crackers Market

Crackers Market (File)

Advertisment

दिवाली में अब करीब पांच दिन ही बचे हैं. दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. लोग जोरों-शोरों से दिवाली की तैयारी कर रहे हैं. लोगों को दिवाली के दिन पटाखा फोड़ना बहुत पसंद है. दिवाली के लिए लोग अभी से पटाखें खरीद रहे हैं. कई लोगों ने तो पटाखों से अपने घर भी भर लिए हैं. पटाखें दिल्ली के आसपास सस्ते मिलते हैं. इस वजह से लोग दूर-दूर से पटाखे खरीदने आ रहे हैं. 

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली में खरीदी किए गए पटाखे मेट्रो की मदद से ले जा सकते हैं. क्या मेट्रो के अदंर दिवाली के पटाखे लाने की अनुमति है. इस बारे में आखिर क्या नियम हैं, आइये जानते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- UP: ‘उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’, दिवाली-छठ से पहले सीएम योगी का अफसरों को कड़ा निर्देश

हम आपको अभी बता दे रहे हैं कि मेट्रो में पटाखे लेकर जाना अलाउड नहीं है. खुद दिल्ली मेट्रो ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. जिसमें लिखा था- क्या दिल्ली मेट्रो में पटाखे लेकर जाना अलाउड हैं, जवाब में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी का गाना बज रहा था- ना ना ना ना ना रे.

पटाखे लेकर मेट्रो में जाने का ख्वाब निकाल दें

बता दें, दिल्ली मेट्रो में अगर कोई पटाखे लेकर जाता है तो उसे सबसे पहले चेकिंग पॉइंट पर ही रोक लिया जाता है. पटाखे लेकर मेट्रो में चढ़ने की अनुमति नहीं है. आप भी अगर सोच रहे हैं तो दिल्ली मेट्रो में पटाखें लेकर जाएं तो ऐसा ख्याल अपने दिमाग से निकाल दें. 

तीन साल तक की हो सकती है जेल

दिल्ली सरकार ने पटाखों लेकर मेट्रो में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. दिल्ली में न सिर्फ पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध है बल्कि पटाखे बेचने पर भी सजा हो सकती है. विस्फोट अधिनियम की धारा 9 (बी) के तहत तीन साल की जेल और 5000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. दिल्ली सरकार का आदेश है कि दिल्ली में पटाखे फोड़ते पकड़े गए तो दो साल की जेल होगी या फिर 600 रुपये जुर्माने के रूप में देने पड़ेंगे. दिल्ली सरकार प्रदेश की एयर क्वालिटी को लेकर चिंतित है, जिस वजह से पटाखों पर बैन लगा दिया गया है.

यह खबर भी पढ़ें- Canada: लगातार लोकप्रिया गिरने के बावजूद ट्रूडो बोले– मैं ही रहूंगा प्रधानमंत्री, पार्टी नेताओं कर चुके हैं इस्तीफे की मांग

Delhi Metro diwali Delhi Crackers Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment