कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले लोगों को झटका देने वाली खबर आई है. कनाडा ने अप्रवासन नियमों में सख्ती कर दी है. कनाडा ने अपने अप्रवासी कामगारों की संख्या पर लगाम लगाई है. कनाडा ने इस साल अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिए जाने वाले वीजा की संख्या भी कम कर दी है. कनाडा ने इस साल मतलब 2024 में छात्रों को दिए जाने वाले स्टडी वीजा में 35 फीसदी की कटौती की है. कनाडा में 2024 में महज 4,85,000 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वीजा दिया है.
यह भी पढ़ें- Pakistan: कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी सरकार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- साथ हैं
एक और झटके की खबर यह है कि कनाडा सरकार अगले साल 10 प्रतिशत की और कटौती करेगी. कनाडाई सरकार घोषणा कर चुकी है कि वे अगले साल सिर्फ 4,37,000 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपने देश में पढ़ने का मौका देंगे.
कनाडा के प्रधानमंत्री ने पोस्ट में की यह बात
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने कहा था कि इस साल 35 फीसद कम छात्रों को कनाडा में आने दे रहे हैं. अगले साल और 10 फीसदी की कटौती की जाएगी. कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि आप्रवासन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए काफी फायदेमंद है. लेकिन लोग जब इस चीज का नाजायज फायदा उठाते हैं और छात्रों के हित में लिए गए हमारे फैसले का दुरुपयोग करते हैं तो हम उन पर लगाम भी लगाते हैं.
यह भी पढ़ें- Railway: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को किया रद्द, अभी देेखें लिस्ट; वृंदावन में ट्रेन के बेपटरी होने के कारण फैसला
कनाडा के लोगों की बढ़ी समस्याएं
कनाडा सरकार ने हाल ही में अपने नियमों में एक और बदलाव किया था. इसके तहत कनाडा में विजिटर वीजा पर रहे लोगों के काम करने पर रोक लगा दी गई. कनाडा में अब तक यह नियम था कि विजिटर वीजा पर जाने वाले लोगों को अस्थाई रूप से काम करने के लिए छूट मिल जाती थी. इमिग्रेशन यूनिट लोगों को विजिटर वर्क परमिट भी दे देता था.
कनाडा की ट्रूडो सरकार ने नियम-कानून को कड़ा करके कनाडा में रह रहे लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है. अब कनाडा में रह रहे लोग भी वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.