Cardless Cash Withdrawal: आप घर से निकले और अचानक आपको कैश की जरूरत पड़ जाए तो आप क्या करेंगे. आप अपना डेबिट कार्ड खोजना शुरू करेंगे.मगर अब आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है. आप बिना कार्ड के एटीएम पर जाकर अपने पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको एटीएम पर बस कुछ बटन दबाने की आवश्यकता होगी. आइए जानते हैं कि आप बड़ी आसानी से कैसे एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
कई बार आपको अचानक पैसे की आवश्यकता होती है. तब पता चलता है कि जेब में डेबिट कार्ड ही नहीं है. तब लगता है कि अब किस तरह से ATM से पैसे निकाले जाएं. इसका विकल्प भी अब बैंकों ने निकाल लिया है. आखिर बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं, ये है आसान तरीका.
ये भी पढे़ं: Fighter Jet: भारत के इस घातक हथियार के आगे चीन-पाकिस्तान की होगी बोलती बंद, अमेरिका की भी उड़ जाएगी नींद!
इसके लिए आपको UPI ATM को खोजना होगा. यहां से आप आसानी से पैसे निकाल पाएंगे. ATM पर नया आप्शन सामने आया है. यूपीआई एटीएम एक ऐसी सुविधा है जो आपको इस तरह का विकल्प देता है. इस तरह से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
आइए जानने की कोशिश करते हैं कि यूपीआई एटीएम से पैसे किस तरह से निकालें. आपको ये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ये भी पढे़ं: Haryana: गोमांस खाने पर मचा बवाल, युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
UPI ATM Cash Withdrawl का ये है पूरा प्रोसेस
अगर आपका नंबर UPI रजिस्टर्ड है तो आप यूपीआई-एटीएम का उपयोग करना होगा.
एटीएम मशीन में UPI Cash Wihdrawl/Cardless Cash या QR Cash ऑप्शन का विकल्प होता हे.
एटीएम मशीन में आपको अमाउंट डालना होता है, जिसे आप निकाल सकते हैं.
पैसे डालने के बाद आपके सामने एटीएम मशीन पर सिंगल यूज डायनामिक क्यूआर कोड आएगा. इस कोड को आप किसी भी यूपीआई ऐप (PhonePe, Paytm, GooglePay आदि) की मदद से स्कैन करेंगे.
कोड को स्कैन करने के बाद अपना UPI PIN डालें. यहां पर आपका काम बन जाएगा.एटीएम से पैसे की निकासी हो जाएगी.
UPI ATM Withdrawl Limit क्या है?
एटीएम से यूपीआई की मदद से आप एक बार में 10 हजार तक निकाल सकेंगे. मगर एक बात जो आपको ध्यान में रखने की जरूरत है, वह यह है कि ये पेसे आपकी डेली यूपीआई लिमिट का भाग होगा.