Advertisment

सावधान: 20 सितंबर से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक और स्कूल, सरकार ने बताई वजह

Bank Holidays in September : त्योहारी सीजन चल रहा है, सितंबर माह के 17 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में सभी के लिए ये जानना लेना जरूरी है कि कब-कब बैंक और स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है. आपको बता दें कि 20 सितंबर से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
Holiday17
Advertisment

Bank Holidays in September :  त्योहारी सीजन चल रहा है, सितंबर माह के 17 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में सभी के लिए ये जानना लेना जरूरी है कि कब-कब बैंक और स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है. आपको बता दें कि 20 सितंबर से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. यही नहीं इन दिनों स्कूलों की भी छुट्टी रहने वाली है. आपको बता दें कि  20 सितंबर से 23 तक छुट्टी आ रही है. इस प्रकार से लगातार चार दिनों तक स्कूलों से लेकर बैंक बंद रहेंगे. यह समय आपको परिवार के साथ घूमने के लिए काफी मुफीद हो सकता है. हालांकि बैंक संबंधी काम करने वालों को थोड़ी बहुत परेशानी भी  आ सकती है...

यह भी पढ़ें : लो.. जी आ गई बड़ी खबर, अब आराम से कटेगी जिंदगी, जीवनभर मिलते रहेंगे इतने रुपए

जानें कहां रहेगी छुट्टियां 

20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि-तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी.  वहीं 22 सितंबर को साप्ताहि अवकाश देशभर में रहेगा, क्योंकि रविवार पड़ रहा है. इसके अलावा 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 

सितंबर माह में छुट्टियों की लिस्ट

14 सितंबर 2024- दूसरा शनिवार
15 सितंबर 2024- ओणम पर भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. (रविवार)
16 सितंबर 2024- ईद-ए-मिलाद पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी
17 सितंबर 2024- मिलाद-उन-नबी गंगटोक, रायपुर
18 सितंबर 2024  पंग-लहबसोल गंगटोक
20 सितंबर 2024 ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर 2024 श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
22 सितंबर 2024  रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)
23 सितंबर 2024  महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिन जम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर 2024- चौथा शनिवार
29 सितंबर 2024  रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)

Bank Holiday Holiday A Blissful holiday in Himachal with Chandigarh
Advertisment
Advertisment