UP IMD Alert : इस बार सभी जगह सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है. अगस्त में भारी वर्षा के बाद अब सितंबर में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले एक सप्ताह तक यूपी में इन 25 जिलों में सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होंगे. साथ ही झमाझम वर्षा होगी. यानि इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक कल यानि बुधवार से अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. जिसके तहत लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ेगा. इसलिए अभी से तैयारी कर लें. ताकि कोई परेशान न हो...
यह भी पढ़ें : UP के इन 2.50 लाख कर्मचारियों नहीं मिलेगा वेतन, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
5 दिनों तक झमाझम बारिश
आईएमडी के मुताबिक आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तथा कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 4 और 5 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है वहीं 6 और 7 सितंबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह के मुताबिक, "उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है,,
इन जिलों में किया गया अलर्ट घोषित
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर समेत कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल होगा. मौसम वैज्ञानिकों का तोय यहां तक कहना है कि इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं.