Advertisment

सावधान: अब NRC रसीद के बिना नहीं मिलेगा आधार कार्ड, सरकार का बड़ा ऐलान

Aadhar Card Update: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की चर्चा एक बार फिर पूरे देश में होने लगी है. क्योंकि तीन दिन पहले ही बीजेपी शासित असम राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि बिना एनआरसी रसीद के किसी को भी आधार कार्ड नहीं दिया जाएगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
ADHAR UPDATE11
Advertisment

Aadhar Card Update: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की चर्चा एक बार फिर पूरे देश  में होने लगी है. क्योंकि तीन दिन पहले ही बीजेपी शासित असम राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि बिना एनआरसी रसीद के किसी को भी आधार कार्ड नहीं दिया जाएगा. यानि नए आधार कार्ड बनाने के लिए अब राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का होना जरूरी है.  मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को ही ये बड़ा ऐलान कर दिया था. जिसका राज्य में विरोध भी काफी हो रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के तुरंत बाद ही प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जिसके पास एनआरसी नंबर नहीं है उनका आधार कार्ड नहीं बनाया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार इसे अगले माह यानि अक्तूबर 2024 से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें : सरकार ने आनन-फानन में लिया बड़ा फैसला- सुबह-सुबह Good News मिलने पर झूम उठे भारतवासी

ये है उद्देश्य

इसके पीछे असम सरकार का उद्देश्य है कि इस आदेश से राज्य में विदेशियों की आमद रुक जाएगी.  यही नहीं आधार कार्ड के लिए आए आवेदन जनसंख्या से बहुत अधिक हैं, जो दर्शाता है कि राज्य में संदिग्ध नागरिक हैं. इसलिए ही मुख्यमंत्री ने आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है.  जानकारी के मुताबिक कोई भी नागरिक यदि आधार कार्ड बनवाना चाहता है तो वह तभी उसके लिए प्रोसेस कर पाएगा. जब एनआरसी रसीद व उसकी हार्ड कॅापी जमा करा देगा. हालांकि इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन भी रखी गई हैं. 

असम में अब आसानी से नहीं बनेगा आधार कार्ड

हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक, "असम में आधार कार्ड हासिल करना अब आसान नहीं होगा. उम्मीद है कि अन्य राज्य भी आधार कार्ड जारी करने के लिए सख्त होंगे. एनआरसी आवेदन रसीद नंबर (एआरएन) जमा करना उन 9.55 लाख लोगों पर लागू नहीं होगा, जिनके बायोमेट्रिक्स एनआरसी प्रक्रिया के दौरान लॉक कर दिए गए थे,,  उन्होने कहा कि इस साल आबादी से ज्यादा आधार कार्ड के लिए आवेदन आए हैं. इन चार जिलों में बारपेटा में 103.74 फीसदी, धुबरी में 103 फीसदी, मोरीगांव और नागांव दोनों में 101 फीसदी आवेदन हैं.  जिससे संदेह होता है कि राज्य में विदेशियों की आमद बढ़ी है. 

utility Latest Utility News latest utility news today light utility helicopter Latest Utility Aadhar Based UPI System aadhar benefits Adhar aadhar amendment bill
Advertisment
Advertisment