Diwali Alert: दिवाली आने में सिर्फ एक हफ्ता ही शेष बचा है. ऐसे में लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन कहीं इस उत्साह में एक गलती आपको पछताने में पर मजबूर न कर दे. क्योंकि त्योहारी सीजन के बीच डिजिटली ठग भी एक्टीव हो गए हैं. साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, इन दिनों एटीएम व ऑनलाइन फ्रॅाड के मामले बढ़ गए हैं. इसलिए सावधान से ही एटीएम का यूज करें. साथ ही ऑनलाइन शॅापिंग करते वक्त भी सावधानी बरतना जरूरी है. जालसाज आपके कार्ड की डिटेल नोट करने के लिए स्पाई कैमरे का उपयोग कर रहे हैं.
कर लेते हैं कार्ड की क्लोनिंग
साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, जालसाजों द्वारा एटीएम में कार्ड स्वैप करने वाले स्थान पर अतिरिक्त स्लाट स्कीमर और पासवर्ड के लिए स्पाई कैमरा लगाकर कार्ड की डिटेल जानने का प्रयास किये जा रहे हैं. इसके बाद कार्ड का क्लोन तैयार कर जालसाजों द्वारा रकम निकलने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके लिए क्राइम ब्रांच भी अलर्ट जारी कर चुका है. हालांकि अब ज्यादातर काम डिजिटली हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी त्योहार के चलते लोग एटीम मशीन पर कैश लेने पहुंच रहे हैं. जिसका फायदा ठग बाखूबी उठा रहे हैं..
ग्राहक को बनाते हैं मूर्ख
पहले ठग एटीएम मशीन के आस-पास रहकर सीधे-साधे लोगों के कार्ड बदल लिया करते थे. लेकिन अब वह जमाना चला गया है, अब जालसाज भी हाईटेक हो गए हैं. उनके द्वारा मशीन में अतिरिक्त स्लाट और स्पाई कैमरा लगाकर ग्राहक की पूरी डिटेल हांसिल कर ली जाती है. इसके बाद जिस खाते में पैसा होता है, उसे खाली कर दिया जाता है. आईटी एक्सपर्ट बताते हैं कि मशीन में कार्ड स्वैप करने वाले स्थान पर स्कीमर डिवाइस लगा दी जाती है. देखने में यह डिवाइस मशीन का ही हिस्सा लगता है. एटीएम की स्क्रीन और की बोर्ड पर नजर रखने के लिए केबिन में स्पाई कैमरा फिट कर दिया जाता है.
जिस खाते में ज्यादा पैसे उसमें लगाई जाती है सेंध
जब ग्राहक मशीन में अपना कार्ड स्वैप करता है तो डिवाइस कार्ड को स्कैन कर लेती है. साथ ही केबिन में लगा कैमरा स्क्रीन और पासवर्ड रिकार्ड कर लेता है. ठगों के पास कई कार्डों की डिटेल होती है. इसके बाद उनके क्लोन तैयार किए जाते हैं. जिस खाते में बैलेंस अधिक होता है, उसमें से रकम निकाल ली जाती है.
ध्यान रखने योग्य बातें
नेट या मोबाइल बैकिंग का इस्तेमाल किसी के सामने न करें, बैंक कभी ट्रांजेक्शन पासवर्ड नहीं पूछता, किसी के पर्सनल सवालों जैसे पासवर्ड, या जन्म की तारीख से जुड़े सवालों का जवाब न दें और किसी अपरिचित के हाथों में एटीएम न थमाएं. नहीं अचानक आपके त्योहार सख्ते में पड़ जाएंगे. क्योंकि आपकी मेहनत की कमाई जालसाज उड़ा देंगे. इसके बाद आपके पास साइबर सेल के चक्कर लगाने के अलावा कुछ नहीं बचेगा.