Diwali 2024: दिवाली के सिर्फ 2 दिन ही शेष बजे हैं. ऐसे में गरीब हो या अमीर हर व्यक्ति शॅापिंग में बिजी है. साथ ही आजकल शॅापिंग भी डिजिटल हो गई है. इसलिए एक मिडिल क्लास व्यक्ति भी काफी खर्च कर ले रहा है. लेकिन दिवाली के जश्न में कहीं इतना मत खो जाना कि जीवनभर पछताना पड़े. क्योंकि डिजिटली ठग इन दिनों एक्टीव हैं. साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक जालसाज घात लगाए आपकी एक गलती का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही आप से गलती हुई वैसे ही अकाउंट निल होने का मैसेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा..
यह भी पढ़ें : 7th pay commission: दिवाली पर मिली दोहरी खुशी, दूसरी बार बढ़ी सैलरी, खुशी से झूमें कर्मचारी
सरकार ने चेताया
भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि साइबर फ्रॉड करने वाले लोग फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें वह फर्जी ईमेल और मैसेज के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनकी लॉगिन आईडी और निजी डेटा पर हाथ साफ कर देते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल स्कैम (Online Dating Scam) भी इन दिनों काफी बढ़ा है. एक आंकड़े के मुताबिक रोजाना सैंकड़ों लोग इसकी जद में आ रहे हैं..
मेहनत की कमाई को करें सुरक्षित
एक्सपर्ट के मुताबिक, किसी भी स्पैम कॅाल को इग्नोर करना ही अच्छा माना जाता है. यदि किसी वजह से कॅाल पिक कर लेते हैं तो रॅांग नंबर बोलकर जल्दी ही काल कट कर दें. अनजान व्यक्ति के साथ कॉल या वीडिओ कॉल पर न जुड़े. क्योंकि कोई भी सरकारी एजेंसी व्हाट्सएप (WhatsApp) या स्काइप (Skype) के जरिए आधिकारिक काम नहीं करती है. साथ ही किसी को भी अपनी निजी जानकारी साझा न करें. किसी का भेजा हुआ एप या सॉफ्टवेयर कभी इंस्टॉल नहीं करें और न ही पैसा ट्रांसफर करें.