Advertisment

सावधान: ये 14 ट्रेन 17 सितंबर तक रहेंगी कैंसिल, सोच-समझकर प्लान करें यात्रा

Train Cancelled: अगर आप हाल-फिलहाल इन रूट्स से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि दर्जनों ट्रेनों को रेलवे ने आगामी 17 सितंबर तक कैंसिल किया गया है. हालांकि अलग-अलग ट्रेनों की कैंसिल होने की तारीख भी अलग ही निर्धारित है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Train-cancell6
Advertisment

Train Cancelled: अगर आप हाल-फिलहाल इन रूट्स से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि दर्जनों ट्रेनों को रेलवे ने आगामी 17 सितंबर तक कैंसिल किया गया है. हालांकि अलग-अलग ट्रेनों की कैंसिल होने की तारीख भी अलग ही निर्धारित है. आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल होने का असर लाखों यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे ने ट्रेन कैंसिल करने के पीछे कुछ मेंटिनेंस व मौसम को ही कारण बताया है. वहीं कई ट्रेनों को स्टेशन बदलकर भी चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है.  साथ ही कई रिशेड्यूल करने की भी सूचना है.  आइये जानते हैं कौनसी ट्रेन किस तारीख तक कैंसिल  रहने वाली है.

यह भी पढ़ें : Ration Card : UP के इन 10 लाख लोगों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, चना और चावल, किया गया शॅाटलिस्ट!

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल


ट्रेन नंबर 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 4 से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 10 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 8, 13 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने शुरूआती स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 10 और 13 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 12 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 7 और 14 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 9 और 16 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

 

 

 

 

utility Train cancelled Latest Utility News latest utility news today cyclone biparjoy train cancelled matlab ki baatutility news light utility helicopter Latest Utility 14 mumbai train cancelled 45 train cancelled
Advertisment
Advertisment
Advertisment