दिवाली के अवसर पर दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सभी लाइनों पर रात 10 बजे तक मेट्रो चलाने का ऐलान किया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से टर्मिनल स्टेशनों तक मेट्रो सामान्य दिनों की प्रकार चलेगी. त्योहार के दिन यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. सभी मेट्रो लाइनों पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहेगा.
DMRC का गिफ्ट
डीएमआरसी ने दिवाली से पहले मंगलवार और बुधवार को 60 ट्रिप की घोषणा की थी. राजधानी के ट्रैफिक जाम और प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए मेट्रो ने यह फैसला लिया था. दिवाली के दिन भी दिल्ली वासियों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो हर दिन सभी लाइनों पर चार हजार यात्राएं करती हैं.
डीएमआरसी ने किया ट्वीट
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी थी. मेट्रो ने कहा कि अगर आप दिवाली की खरीददारी के लिए बाजार जा रहे हैं, या दोस्तों या परिवार के सदस्यों से मिलने जा रहे हैं तो मेट्रो से यात्रा करें. मेट्रो की मदद से आप दिल्ली के लंबे-लंबे जाम और भारी प्रदुषण से बच सकते हैं. आइये हम लोग मिलकर इस त्योहारी सीजन को परेशानी मुक्त और टिकाऊं बनाते हैं.
मेट्रो 11 बजे तक चलती
दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन आमतौर पर 11 बजे टर्मिनल से निकलती है. हालांकि, दिवाली के दिन मेट्रो टर्मिनल से एक घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. दिवाली की रात दिल्लीवासी रात 10 बजे तक मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.