Advertisment

Delhi Metro Timings: दिवाली में मेट्रो से सफर करना है? अभी चेक करें टाइमिंग

दिल्ली मेट्रो दिवाली पर रात 10 बजे तक चलेगी, जिससे यात्रियों को खरीदारी और यात्रा में सुविधा हो. डीएमआरसी ने त्योहार के दिन सेवा जारी रखकर लोगों को ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Metro vacancy

Delhi Metro

Advertisment

दिवाली के अवसर पर दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सभी लाइनों पर रात 10 बजे तक मेट्रो चलाने का ऐलान किया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से टर्मिनल स्टेशनों तक मेट्रो सामान्य दिनों की प्रकार चलेगी. त्योहार के दिन यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. सभी मेट्रो लाइनों पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता रहेगा.  

DMRC का गिफ्ट

डीएमआरसी ने दिवाली से पहले मंगलवार और बुधवार को 60 ट्रिप की घोषणा की थी. राजधानी के ट्रैफिक जाम और प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए मेट्रो ने यह फैसला लिया था. दिवाली के दिन भी दिल्ली वासियों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी. दिल्ली मेट्रो हर दिन सभी लाइनों पर चार हजार यात्राएं करती हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली में दम घोंट रही है हवा, आंखों में जलन की शिकायत, 300 के ऊपर

डीएमआरसी ने किया ट्वीट

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी थी. मेट्रो ने कहा कि अगर आप दिवाली की खरीददारी के लिए बाजार जा रहे हैं, या दोस्तों या परिवार के सदस्यों से मिलने जा रहे हैं तो मेट्रो से यात्रा करें. मेट्रो की मदद से आप दिल्ली के लंबे-लंबे जाम और भारी प्रदुषण से बच सकते हैं. आइये हम लोग मिलकर इस त्योहारी सीजन को परेशानी मुक्त और टिकाऊं बनाते हैं.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Bad News: दिवाली के दिन आई बुरी खबर, लाखों लोगों के राशन कार्ड रद्द करने जा रही है सरकार, नहीं मिलेगा राशन

मेट्रो 11 बजे तक चलती

दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन आमतौर पर 11 बजे टर्मिनल से निकलती है. हालांकि, दिवाली के दिन मेट्रो टर्मिनल से एक घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. दिवाली की रात दिल्लीवासी रात 10 बजे तक मेट्रो सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- अब दिल्ली में 24 घंटे खाने-पीने का उठा सकेंगे लुत्फ, नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

Delhi Metro Delhi Metro timings
Advertisment
Advertisment
Advertisment