Advertisment

Mutual Funds: आप अपने लिए कैसे चुन सकते हैं बेस्ट म्यूचुअल फंड, इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

Mutual Funds: SIP के जरिए म्यूचुअल निवेश करना काफी प्रचलित है. इसमें निवेश करके आपको अच्छा-खासा रिटर्न मिल सकता है. आप ऐसे चुने अपने लिए बेस्ट एसआईपी…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
SIP

Mutual Funds: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी प्रचलन में आ गया है. पिछले कुछ वर्षों में यह बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरा है. एसआईपी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. लोग इसमें अब निवेश भी खूब कर रहे हैं. एसआईपी के जरिये आप लॉन्ग टर्म में अपना फाइनेंशियल टार्गेट अचीव कर लेते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Advertisment

Gujarat Monsoon Trip: मानसून में घूमे गुजरात के ये डेस्टिनेशन, प्राकृति और हरियाली से हो जाएगा प्यार

म्यूचुअल फंड्स में अलग-अलग कैटेगिरी होती है. इसका रिस्क लेवल भी अलग-अलग है. डायरेक्ट इक्विटी के मुकाबले इक्विटी म्यूचुअल फंड में कम रिस्क होता है. इसी तरह हर कैटेगरी का रिस्क अलग होता है. ऐसे में आपको इन्वेस्टमेंट से पहले उस फंड का इस्तेमाल करना चाहिए. म्यूचुअल फंड चुनते वक्त अलग-अलग स्कीम के बारे में रिसर्च जरूरी है. आपको ऐसे फंड चुनने चाहिए, जो आपके टार्गेट के अनुसार हो. आपको रिस्क फैक्टर का भी कैलकुलेशन करना चाहिए. एसआईपी से निवेशक अपने वेल्थ ऐम को हासिल कर पाते हैं. 

Aeroplane Journey Tips: यह फल लेकर हवाईजहाज में नहीं कर सकते यात्रा, इस फ्रूट से आग लगने का खतरा

इन बातों का रखें ध्यान

फंड के ऑलटाइम प्रदर्शन का वैल्यूएशन जरूर करें. लगातार लंबे समय तक प्रदर्शन करने से एक सकारात्मक संकेत मिलता है.

एक्सपेंस रेश्यो- यह टैक्स निवेश के प्रबंधन के लिए म्यूचुअल फंड से लिया जाता है. लो एक्सपेंस रेश्यो की मदद से हाई नेट रिटर्न मिलता है. 

UPI Payment: यूपीआई पेमेंट के वक्त कर दी यह गलती तो लग जाएगी चपत, पढ़ें आपके काम की खबर

फंड मैनेजर का अनुभव आपके फंड के प्रदर्शन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है.  

डायवर्सिफिकेशन- फंड से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि सभी सेक्टर और एसेट क्लास में डायवर्सिफिकेश हो.

Advertisment

ऑटो-डेबिट का विकल्प चुनें- अनुशासित निवेश के लिए ऑटो डेबिट मोड का इस्तेमाल करें. इससे तय तारीफ में आपके बैंक खाते से आपके एसआईपी की राशि कट जाएगी.

यह भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर झमाझम बारिश, स्कूल-दफ्तर जाने के लिए घर से नहीं निकल पा रहे लोग

Advertisment