PM Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री किसान निधि को लेकर चल रहा संशय अब साफ हो गया है. आधिकारिक वेबसाइट पर अंकित जानकारी की विभाग ने पुष्टि कर दी है. पांच अक्तूबर को ही किसानों के खाते में निधि की 18वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. यही नहीं पहले की तरह प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ही किसानों के खाते में डीबीटी माध्यम से किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर करेंगे. आपको बता दें कि इस बार लगभग तीन करोड़ किसानों को योजना के लाभ से वंचित किया गया है. क्योंकि विभागीय जानकारी के मुताबिक इस बार सिर्फ 9.50 करोड़ किसानों के खाते में योजना की किस्त पहुंचेगी. हालांकि ये संख्या 17वीं किस्त से ज्यादा है...
5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग
आपको बता दें कि पांच अक्तूबर को ही हरियाणा में वोटिंग है. साथ ही आने वाले कुछ ही माह में महाराष्ट्र के अंदर आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में लोगों का आरोप है कि इस तरह की लाभ की योजनाओं से वोटिंग पर असर होता है. वोटिंग के दिन ऐसी योजना का लाभ नहीं देना चाहिय. हालांकि जो भी 5 अक्तूबर के दिन योजना का लाभ किसानों के खाते में पहुंच जाएगा.
अब तक मिले 3.25 लाख करोड़ रुपए हुए खर्च
दरअसल, अभी तक प्रधानमंत्री किसान योजना की बात करें तो पात्र किसानों के खाते में 3.25 लाख करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं. यह स्कीम 2019 के लोकसभा चुनावों के ठीक पहले मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश करते हुए स्कीम को लॉन्च किया था. पीएम किसान योजना के तहत साल में तीन किस्तों में किसानों को 6000 रुपये सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते हैं. अभी तक 17 किस्त जारी हो चुकी हैं. साथ ही 17वीं किस्त में 9.26 करोड़ किसानों को लाभ मिला था...
ऐसे करें स्टेटस चैक
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें.
इसके बाद कैप्चा दर्ज करें.
इसके बाद Get Status पर क्लिक करें.
इसके बाद स्क्रीन पर किस्त से जुड़ा स्टेटस नजर आएगा.
मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं.