Advertisment

सीएनजी कार वालों के जेब पर पड़ने वाला है बोझ, बढ़ सकती है CNG की कीमत

सीएनजी कार वालों के जेब पर पड़ने वाला है बोझ. CNG के दामों में इजाफा होने वाला है. अनुमान है कि 4 से 6 रु प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है.

author-image
Priya Gupta
New Update
CNG Price

Photo-social Media

Advertisment

CNG Price: सीएनजी के कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है. सरकार ने शहरी खुदरा विक्रेताओं को सस्ती घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में 20 फिसदी तक की कटौती की है. इसके बाद अब सीएनजी के दाम बढ़ने वाले हैं. अनुमान है कि 4 से 6 रु प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि अभी सीएनजी बेचने वाली कंपनियों ने अभी कीमतें नहीं बढ़ाई हैं और वे सरकार के साथ बातचीत कर रही है. देश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई क्षेत्रों से निकाली जाने वाली प्राकृतिक गैस को सीएनजी में परिवर्तित कर वाहनों में ईंधन के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है.

सरकार से टैक्स कम करने की मांग

सीएनजी का इस्तेमाल घरेलू रसोई में किया जाता है. ऐसे में आम आदमी के जेब पर भी इसके असर देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू रसोई गैस के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन सीएनजी की आपूर्ति कमी की गई है. मई 2023 तक सिटी गैस रिटेलर्स की 90 फिसदी तक की मांग घरेलू गैस से पूरी हो रही है. इस आपूर्ति के बाद सिटी गैस रिटेलर्स को इंटरनेशनल बाजार से मंहगे दामों में आयात करनी पड़ी.

भारत सरकार के अंतगर्त आने वाले पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ इस समस्या का सामाधान खोजने में लगे हैं. सरकार से सीएनजी पर लगने वाले एक्सरसाइज ड्यूटी को कम करने की मांग की गई है. अगर सरकार इस टैक्स को कम करते ही तो रिटेलर्स को बढ़ी हुई कीमतो का बोढ ग्राहकों पर नहीं डालना पड़ेगा. ऐसे में आम इंसान के लिए ये काफी राहत वाली बात होगी.

क्यों कम करनी पड़ी आपूर्ति

जानकारी के मुताबिक, सिटी गैस रिटेर्स को गैस आपूर्ति में इसलिए कटौती करनी पड़ी क्योंकि सरकार ने ओएनजीसी द्वारा प्रवर्तित ओपीएएल (ओएनजीसी पेट्रो एडिशन लिमिटेड) प्लांट को फिर से घरेलू गैस आपूर्ति देने का निर्णय लिया. 

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Vacancy: रेलवे में 8000 से ज्यादा NTPC पदों के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-CA Result 2024 Date: सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-UG NEET Exam 2025: क्या नीट की तैयारी के लिए एक साल का गैप लेना जरूरी, इन पॉइन्ट से खुद तय करें

education CNG Price cng price in delhi latest news cng price cut cng price hike cng price hiked in delhi Education News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment