IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वी मध्य अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसके चलते भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि ये अलर्ट सिर्फ पूर्वोत्तर के राज्य असम, जम्मू और पाकिस्तान के क्षेत्रों के लिए किया गया है. आपको बता दें कि यहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है. जिसका प्रभाव भारी बारिश का पूर्वानुमान होता है. यानि अगले तीन दिनों तक यहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है. सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि आंधी और तूफान आने की प्रबल संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब करोड़ों निजी कर्मचारियों को मिली दोहरी खुशी, दिवाली से पहले सैलरी में होगी 6000 रुपए की बढ़ोतरी!, खुशी का माहौल
यहां देखने को मिलेगा बारिश का रौद्र रूप
दक्षिणी राज्य केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक तगड़ी बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं इसके अलावा गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मायानगनी मुंबई में गुरुवार देर रात अचानक आई आंधी-तूफान और भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया. इस दौरान ठाणे, मुलुंड, कुर्ला, घाटकोपर, दादर, वरली, अंधेरी-बांद्रा, बोरीवली में भारी बारिश हुई. जिससे इलाकों में जलभराव हो गया.
गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
उत्तर भारत से लगभग मानसून चला गया है. गुलाबी ठंड में दस्तक दे दी है. लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो चुकी है. विगत दिवस मुंबई में हुई आंधी-तूफान के साथ हुई भारी बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बिग अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि अगले तीन दिनों तक कई हिस्सों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलने वाला है. इसलिए जरूरी सामान लेकर घरों में रख सकते हैं. क्योंकि हो सकता है बारिश के चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाए. आइये जानते हैं क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान...
कर्फ्यू जैसे हालात
मौसम विभाग के मुताबिक उपरोक्त सभी राज्यों में कर्फ्यू जैसे हालात देखने को मिल सकते हैं. इसलिए मौसम विभाग ने सलाह दी है कि खाने-पीने का जरूरी सामान घरों में पहले से ही भर लें. ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो. आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि उत्तराखंड सहित कई इलाकों में तो भारी बारिश तबाही देखने को मिल सकती है.