Advertisment

हाई अलर्ट! तेजी से आ रही है ये आफत, फिर लग रहा है लॉकडाउन!

कुदरत एक बार फिर कहर बरपाने जा रही है. इसको लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. घरों में कैद होने की कर लो तैयारी और इससे पहले जरूरी सामान कर लो स्टोर.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cyclone Dana High Alert Issued
Advertisment

Cyclone Dana Landfall Date and Time: एक बार फिर आसामनी आफत दस्तक देने जा रही है. जी हां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. लॉकडाउन जैसे हलात बन रहे हैं क्योंकि लोगों को पूरी तरह घरों में रहने की हिदायत दे दी गई है. दअसल बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने अब चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लिया है. इस चक्रवाती तूफान दाना को लेकर कई तरह के अलर्ट भी सामने आ चुके हैं. लेकिन अब आईएमडी की ओर से हाई अलर्ट जारी हुआ है. कई राज्यों में इस तूफान से तबाही मचने की आशंका है. 

क्यों जारी हुआ हाई अलर्ट

साइक्लोन दाना को लेकर मौसम विभाग की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 120 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं. यही नहीं इस दौरान कई क्षेत्रों भारी से बहुत भारी बारिश भी होने का पूर्वानुमान है. 

यह भी पढ़ें - सलमान खान को बचाएंगे पीएम मोदी! जानें अब क्या बोला बिश्नोई समाज

कब दस्तक देना चक्रवाती तूफान दाना

चक्रवाती तूफान दाना के दस्तक को लेकर आईएमडी की ओर से जानकारी साझा की गई है उसके मुताबिक 24 अक्टूबर यानी आने वाले दो दिन में यह तूफान दस्तक दे सकता है. यानी ये टाइम इसके लैंडफॉल का होगा. इस तूफान का असर दो राज्यों पर प्रमुख रूप से देखनो को मिलेगा. इसमें ओडिशा औऱ पश्चिम बंगाल प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

आंधी और तूफान से बढ़ सकती है मुश्किल

मौसम विभाग की ओर से दो राज्यों के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. इनमें ओडिशा के जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, रायगड़ा, गजपति, गंजम, नयागढ़, भद्रक, बालासोर, खुदरा और कंधमाल जैसे जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही 23 से लेकर 25 अक्टूबर इन इलाकों में जोरदार आंधी चल सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना से लेकर बांकुरा, पुरुलिया और हुगली जैसे शहरों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. 

इस वजह से डरने की जरूरत

चक्रवाती तूफान दाना को लेकर कहा जा रहा है कि यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि फिलहाल इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है. इसको लेकर आईएमडी की ओर से चेतावनी जारी की जा चुकी है. तेज हवा और बारिश काफी तबाही मचा सकती है. इसमें पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और हल्दिया के बंदरगाहों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें - ये क्या : महाकुंभ 2025 में नहीं कर पाएंगे शाही स्नान, जारी हुआ निर्देश!

imd alert Weather Update lockdown heavy rainfall utility Latest Utility News latest utility news today Lockdown News Thunder Storm Latest Utility Cyclone Dana Update Cyclone Dana Cyclone Dana News
Advertisment
Advertisment