Cyclone Fengal Alert: देशभर के कई राज्यों में एक बार फिर तबाही मचने के आसार बन रहे हैं. जी हां कोरोना महामारी की वक्त लगा लॉकडाउन एक बार फिर लग सकता है. कई हिस्सों में इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक ऐसा अलर्ट जारी हुआ है जिसने सबकी नींद उड़ा दी है. प्रशासन से लेकर लोगों तक सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं. मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और इसको लेकर एक बड़ा डर भी बढ़ रहा है.
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
देश के कुछ हिस्सों में एक बड़ा चक्रवाती तूफान तेजी से बढ़ रहा है. इसी तूफान के डर से लोगों को घरों में कैद होने जैसी स्थिति बन रही है. ऐसे में लोगों के लिए चिंता बढ़ गई है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में आने वाले कुछ घंटों में एक डीप प्रेशर बन रहा है जो आगे बढ़ रहा है. इसने अब चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है.
यह भी पढ़ें - Big Alert: अभी-अभी किसानों के लिए आया बड़ा अपडेट, एक गलती और कटेगा हर सरकारी योजना से हाथ थो बैठेंगे
साइक्लोन फेंगल की चेतावनी
आईएमडी की ओर से साइक्लो फेंगल को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट के तहत 27 और 28 नवंबर को देश के कुछ हिस्सों में बड़ी तबाही मच सकती है. तेज हवाओं के साथ-साथ जोरदार बारिश लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर देगी.
देश के इन राज्यों की बढ़ी चिंता
साइक्लोन फेंगल को लेकर देश के दक्षिण राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. इसमें प्रमुख रूप से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के तटीय इलाके शामिल हैं. इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
दो दिन बाद एक और आफत
बता दें कि दो दिन बाद यानी 29 नवंबर को ही एक और आसमानी आफत चिंता बढ़ा रही है. दरअसल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है जो तेजी से आगे बढ़ने वाला है. इसके कुछ अन्य राज्यों में आगे बढ़ने की उम्मीद है.
ऑरेंज औऱ रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से पूर्वोत्तर राज्यों में इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसमें कुछ हिस्सों में ऑरेंज और तो कुछ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि 30 नवंबर तक कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और कुछ हिस्सों में अच्छी बर्फबारी भी हो सकती है.
स्कूल-कॉलेज बंद
इन आसमानी आफत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह सोने की कीमतों में आई सबसे बड़ी गिरावट, अब सिर्फ 44 हजार में मिलेगा 1 तोला गोल्ड