Advertisment

खतरे का अलर्ट! तबाही का मंजर देख कांप उठेगी रूह, घरों में कैद हो जाएंगे लोग, घरों में भर लें हफ्तेभर का राशन

Danger alert : इन दिनों चक्रावाती तूफान को लेकर लोग बहुत डरे हुए हैं. आज शाम में दाना ओडिशा और बंगाल के तट से टकरा सकता है. यदि ऐसा होता है तबाही किसी से नहीं रुकेगी. संबंधित क्षेत्र में प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है.

author-image
Sunder Singh
New Update
IMD-Alert24
Advertisment

Danger alert :  इन दिनों चक्रावाती तूफान को लेकर लोग बहुत डरे हुए हैं. आज शाम में दाना ओडिशा और बंगाल के तट से टकरा सकता है. यदि ऐसा होता है तबाही किसी से नहीं रुकेगी. संबंधित क्षेत्र में प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है. साथ ही लोगों को घरों से बाहन न निकलने की सलाह दी गई गई है..  मौसम विभाग की माने तो दाना 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आएगा और इस दौरान हवाएं 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जिससे सबकुछ अस्त व्यस्त होने का पूर्वानुमान है. यही नहीं भारी बारिश के चलते संबंधित इलाकों में पानी ही पानी दिखाई पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : बुरी खबर! मकान मालिकों के लिए नया फरमान, अब अपना ही घर किराए पर देना होगा मुश्किल, नियमों में हुआ बदलाव


कई राज्यों पर होगा असर

सिर्फ ओडिशा ही नहीं, बल्कि बंगाल, झारखंड व बिहार तक भी दाना का असर देखने को मिल सकता है.  IMD ने झारखंड के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कोल्हान क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. दाना से निपटने के लिए एनडीआरएफ सहत विभिन्न  तटरक्षक बल तैनात कर दिए हैं. ताकि तबाही को रोका जा सके.. पूर्वानुमान के मुताबिक 24-25 अक्टूबर तक दाना का बंगाल और ओडिशा पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. कोस्ट गार्ड बारीकी से अपनी नजर बनाए हुए हैं. दाना की वजह से कई सारी ट्रेनों और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

आवागमन प्रभावित

अलर्ट के चलते कई ट्रेनों व हवाई उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है. गुरुवार रात 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए 190 लोकल ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है. वहीं, सभी उड़ानों को 16 घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया है. दाना से बचाव के लिए कुल 56 टीमें तैनात की गई हैं. सीएम मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों के साथ बैठक की और सभी को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में नजर बनाए रखने को कहा गया. फिलहाल स्थिति को देखते हुए प्रदेशभर के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.  साथ सुरक्षा दलों को भी अलर्ट मोड़ में रखा गया है... 

imd utility Bihar IMD Alert IMD alert for rain in uttar pradesh heavy rainIMD Alerts Cyclone Beparjoy IMD Alert Latest Utility
Advertisment
Advertisment