Advertisment

DDA: दिल्ली सस्ते घर खरीदने का एक और मौका, 2,500 फ्लैट्स बिक्री के लिए तैयार, सिर्फ 11 लाख रखी कीमत

DDA Housing Scheme: हर किसी का सपना होता है कि उसका दिल्ली में अपना खुद का घर हो. लेकिन प्रॅापर्टी की आसमान छूती कीमतें लोगों का ये सपना जहन में आने से पहले ही मार देती है. लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण आपके सपने को सच कर रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
DDA-Housing-Scheme
Advertisment

DDA Housing Scheme:  हर किसी का सपना होता है कि उसका दिल्ली में अपना खुद का घर हो. लेकिन प्रॅापर्टी की आसमान छूती कीमतें लोगों का ये सपना जहन में आने से पहले ही मार देती है. लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण आपके सपने को सच कर रहा है. डीडीए हाउसिंग स्कीम की दूसने चरण के फ्लैट्स की बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हो रही है. घऱ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही लोगों को दिये जाएंगे. यदि आप भी दिल्ली में सिर्फ 11 लाख में घर खऱीदने के इच्छुक हैं तो बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग अमाउंट भी बेहद कम ही निर्धारित किया गया है..  

यह भी पढ़ें : 8th pay commission: 18 माह के एरियर को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार ने किया साफ, खुशी से झूमें कर्मचारी

सभी फ्लैट रहने के लिए हैं तैयार

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सस्ता घर योजना का दुसरा चरण 14 नवंबर से शुरू किया जा रहा है. जिसमें फ्लैट्स की शुरूआती कीमत 11.5 लाख रुपए रखी गई है. 'सस्ता घर आवास योजना' के दूसरे चरण में पेश किए गए ये सभी फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं. लोग हमारी वेबसाइट पर जाकर फ्लैट बुक करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और वे साइट पर भी जा सकते हैं. आपको बता दें कि ये सस्ते घर दिल्ली बेस्ट लोकेशन पर बनाए गए हैं. 

इन क्षेत्रों में मिलेंगे सस्ते घर

आपको बता दें कि इस सस्ते घरों की लोकेशन की बात करें तो रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 250 से ज़्यादा LIG फ्लैट शामिल हैं, जिनकी कीमत 12-15.5 लाख रुपये है और मंगोलपुरी इलाके में 180 EWS फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 32-35 लाख निर्धारित की गई है. इसके अलावा नरेला के सेक्टर A1-A4 (पॉकेट 1A, 1B और 1C) में 18-20 लाख रुपये की कीमत वाले 1,800 EWS फ्लैट भी शामिल हैं. इसके अलावा सिरासपुर, लोकनायकपुरम और अन्य इलाकों भी फ्लैट्स बनाए गए हैं. सभी फ्लैट्स ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को देखते हुए बनाए गए हैं.. 

 

ये है बुकिंग अमाउंट

जानकारी के मुताबिक EWS फ़्लैट्स की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है. वहीं LIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपए रखा गया है. MIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 4 लाख रुपये है. HIG फ़्लैट्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपये तय किया गया है. इन सभी फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये है. जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट दोनों ही नॉन-रिफ़ंडेबल हैं. यानि रजिस्ट्रेशन फीस और बुकिंग अमाउंट अगर आपने चुका दिया तो आपको फ्लैट खरीदना होगा.  

 

utility Latest Utility News latest utility news today DDA housing scheme DDA utility hindi news Latest Utility utility breking news
Advertisment
Advertisment
Advertisment