Advertisment

DDA Flat Scheme 2024: दिल्ली में शुरू हुई 11 लाख के घर की बुकिंग, ये है घर खरीदने का आसान तरीका

घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपके लिए आ गया है एक सुनहरा मौका. क्योंकि यहां पर आप महज 11 लाख रुपए में अपना घर खरीद सकते हैं. बुकिंग भी शुरू हो गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
DDA Flat Scheme 2024 Booking Start
Advertisment

DDA Flat Scheme 2024: आप भी अपना घर खरीदना चाहते हैं. लंबे वक्त से किराया भरकर परेशान हो चुके हैं. तो आपके लिए सरकार लाई है एक सुनहरा मौका. सपनों का घर खरीदने के लिए आपको अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि घर बैठे आप एक घर खरीद सकते हैं. जी हां दिल्ली विकास प्राधिकरण की सस्ता घर योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इसके तहत आपको दिल्ली यानी राजधानी में सिर्फ 11 लाख रुपए में मिल जाएगा अपना घर. आइए जानते हैं कैसे. 

क्या है डीडीए सस्ता घर योजना

दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की ओर से सबका अपना घर का सपना पूरा करने के मकसद से एक योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना को सस्ता घर योजना नाम दिया गया है. इस आवासीय योजना को 2024 में शुरू किया गया है. इसके पहले चरण में ही बड़ी संख्या में लोगों ने घरों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. अब इस योजना को तहत दूसरे चरण की शुरुआत हुई है. 

यह भी पढ़ें - बड़ी चेतावनी! लॉकडाउन का कर लो तैयारी, घरों में भर लो इतने दिन का राशन, जारी हुआ अलर्ट

ऑनलाइन खरीद सकेंगे घर

दिल्ली विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन ही घर की खरीदारी कर सकते हैं. इस सस्ता घर आवासीय योजना के तहत आपको 11 लाख रुपए की कीमत में 1 आरके घर मिल जाएगा. 14 नवंबर से इन घरों के लिए डीडीए ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

दिल्ली के इन इलाकों में घर खरीदने का मौका

दिल्ली में देशभर से लोग काम के सिलसिले में आते हैं. लेकिन किराए पर रहना उनकी मजबूरी हो जाती है. ऐसे में उन लोगों के लिए ये स्कीम किसी वरदान से कम नहीं है. डीडीए सस्ता घर योजना के तहत आपको रोहिणी सेक्टर 34, 35 में घर खरीदने का मौका मिल रहा है. इस इलाके में डीडीए के 250 घर उपलब्ध हैं.

जबकि इनकी कीमत 12 लाख से 14.50 रुपए तक रखी गई है. वहीं इसके अलावा आपको द्वारा के मंगलापुरी में 180 फ्लैट मिल जाएंगे. यहां पर आपको सबसे ज्यादा कीमते ईडब्ल्यूएस फ्लैट मिलेंगे. इनकी कीमत 32 से 35 लाख रुपए तक बताई जा रही है. 

नरेला में सबसे सस्ता घर

नरेला इलाके में आपको डीडीए का सबसे सस्ता घर यानी महज 11 लाख रुपए में आशियाने लेने का सपना सच हो जाएगा. नरेला के सेकटर ए1 और ए4 में 1800 घर उपलब्ध हैं. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 18 से 20 लाख रुपए बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें - Bad News: सुबह-सुबह आई बुरी खबर, बंद हो रही है सरकारी योजना, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

इन जगहों पर ले सकते हैं घर

दिल्ली में आपको नरेला के अलावा सिरसपुर, लोकनायकपुरम और रामगढ़ कॉलोनी में भी घर खरीदने का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा. यहां पर घरों की कीमत 11.50 लाख रुपए है. 

कैसे खरीदें घर

राजधानी में घर खरीदना कौन नहीं चाहता है. लेकिन सरकारी घर पहले किसी सपने की तरह होता था. क्योंकि दफ्तरों के चक्कर लक्की ड्रॉ का झंझट आदि. अब आप ऑनलाइन डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से खरीद सकते हैं. जरूरी जानकारी भरें, शुरुआती डाउनपेमेंट करें और अपने घर की बुकिंग कर लें.

यह भी पढ़ें - Big Announcement: सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं के खाते में हर महीने 5000 रुपए होंगे जमा

utility news in hindi utility Latest Utility News latest utility news today dda flats scheme 2024 Delhi Development Authority (DDA) Delhi Development Authority Flats Delhi Development Authority DDA flats in Delhi dda flats latest news dda flats booking date DDA flats delhi-ncr dda flats schemes cheaper dda flats in delhi utility latest news Latest Utility utility breking news
Advertisment
Advertisment
Advertisment