Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है और इस बार की दिवाली और भी खास होने वाली है. क्योंकि आम जनता के लिए सरकार की ओऱ से लगातार घोषणाएं की जा रही हैं. फिर चाहे वह केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार. हर स्तर पर लोगों और वर्ग को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. दरअसल मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत अब महिलाओं के खाते में 1000 रुपए की राशि जमा की जाएगी.
दशहरे से पहले बड़ा फायदा
दिल्ली की महिलाओं के लिए सरकार ने दशहर का तोहफा दे दिया है. पहले बस यात्रा मुफ्त की थी, अब महिलाओं के खाते में निश्चित धनराशि देने की बात भी हो गई है. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को पदभार संभालते ही सभी लंबित योजनाओं को मंजूरी देने का ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें - मोदी सरकार ने दिवाली से पहले दे दिया बड़ा तोहफा, अब इन लोगों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, दौड़ी खुशी की लहर
जल्द आगे बढ़ेगी योजना
कैलाश गहलोत की मानें तो जल्द ही सभी लंबित योजनाओं को शुरू किया जाएगा. इसमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को जल्द लागू किया जाएगा. इसके तहत महिलाओं के खाते में 1000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे.
क्या होगी इस योजना के तहत पात्रता
दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना अनिवार्य है. सरकार का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा. इस योजना का बजट पहले ही अलॉट किया जा चुका है. ऐसे में कम वक्त में योजना शुरू कर दी जाएगी.
50 लाख महिलाएं ले सकेंगी फायदा
सरकार की ओऱ से बजट सत्र में ही इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए थे. इस योजना के तहत दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार 50 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: दिन निकलते ही किसानों की आई मौज, 6000 के स्थान पर 10000 रुपए देने की तैयारी!