Pension News: सरकार की ओऱ से अपने कर्मचारियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. यही नहीं कर्मचारियों को समय-समय पर महंगाई भत्ते के साथ-साथ बोनस और वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी में बढ़ोतरी भी की जाती है. लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर बुजुर्गों के लिए है. जी हां वरिष्ठ नागरिकों को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. राजधानी दिल्ली में सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू कर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दिल्ली में 5.30 लाख बुजुर्गों की शुरू हुई पेंशन
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने सोमवार 25 नवंबर की सुबह बताया कि दिल्ली के साढ़े पांच लाख बुजुर्गों की पेंशन दोबारा शुरू की जा रही है.
यह भी पढ़ें - Big News: PM Awas Yojana ग्रामीण की नई सूची जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
कितनी राशि हर महीने खाते में होगी जमा
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुताबिक 60 से 69 वर्ष के बुजु्र्गों की बंद की गई पेंशन को दोबारा शुरू किया जा रहा है. इसके तहत इन सभी वरिष्ठ नागरिकों के खाते में हर महीने में 2500 रुपए जमा किए जाएंगे. हालांकि ये राशि 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए है. जबकि इससे कम उम्र वालों के खाते में 2000 रुपए प्रति माह जमा किए जाएंगे.
इस हिसाब से 60 से 69 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों के खाते में प्रति वर्ष 24000 रुपए दिए जाएंगे. जबकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजु्र्गों के खाते में 30000 रुपए सालाना जमा किए जाएंगे.
दिल्ली के बेटे @ArvindKejriwal जी ने श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को देशभर में तीर्थ यात्रा कराई और लाखों बुजुर्गों को हर महीने 2,500 रुपए तक की पेंशन दिलाई🙌💯@AtishiAAP pic.twitter.com/9tFuWc9tHU
— AAP (@AamAadmiParty) November 25, 2024
80000 नए नाम किए गए शामिल
आप संयोजक की मानें तो इस योजना के तहत जहां कुछ पुराने बुजुर्गों की पेंशन शुरू की जा रही है वहीं इस योजना से अब 80 हजार नए वरिष्ठ नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नाम जुड़वाने के लिए महज 24 घंटों में ही 10 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.
यह भी पढे़ं - बुरी खबरः लाखों राशन कार्ड धारकों के सरकार ने काट दिए नाम, कहीं आपका नाम तो नहीं, जाने वजह
पेंशन राशि में भी दोगुना से ज्यादा इजाफा
खास बात यह है कि इस बार न सिर्फ पेंशन शुरू की जा रही है बल्कि आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पेंशन की राशि को भी दोगुना कर दिया गया है. पहले पेंशन के रूप में खातों में प्रति माह सिर्फ 1000 रुपए जमा किए जाते थे, वहीं अब इसे 2000 और 2500 रुपए कर दिया गया है.