डेस्टिनेशन वेडिंग या फिर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आप ट्रेन का पूरा एक कोच बुक करवा सकते हैं. आईआरसीटीसी इसके लिए फुल टैरिफ रेट या फिर एफटीआर सर्विस देता है. इसके जरिए आप पूरे कोच और यहां तक की ट्रेन को बुक करवा सकते हैं. लेकिन ऐसे में एक सवाल है, जो लोगों के मन में उठता है, वह है कि क्या मेट्रो के कोच भी ट्रेन की तरह बुक करवा सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो का पूरा कोच ऐसे कर सकते हैं बुक
हम आपको बता दें, अगर आपको मेट्रो का पूरा कोच बुक करना है तो आप बिल्कुल कर सकते हैं. दिल्ली मेट्रो और नोयडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने यात्रियों को यह सुविधाएं देता है. दिल्ली मेट्रो यह सुविधा विदेशी यात्री, पर्यटक, सरकारी, निजी और दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल चलाने वाले एनजीओ को ही देता है. इसका कुल किराया 30 हजार से 50 हजार रुपये तक होता है. बुकिंग के वक्त एक कोच में अधिकतम 50 लोगों को यात्रा करने की अनुमति है. दिल्ली मेट्रो कोच बुकिंग के साथ-साथ दो लोग भी देती है, जो सफाई और गाइड करते हैं.
नोएडा मेट्रो शादी-पार्टी के लिए करें रिजर्व
इसके अलावा, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 2020 में कहा था कि अब कोई भी व्यक्ति नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो को शादी और बर्थडे पार्टी के लिए बुक कर सकते हैं. उसे 15 दिन पहले एक आवेदन करना होगा, जो पहले आओ और पहले आओ की तर्ज पर दिया जाएगा.
बुकिंग की पुष्टि एनएमआरसी कर लेगा तो उसके बाद आवेदक को लाइसेंस फीस देनी होगी. फीस पांच हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये प्रति घंटे है, जो मेट्रो कोच के हिसाब से अलग-अलग रहेगा. खास बात है कि आवेदकों को मेट्रो का नियम भी मानना होगा.