Imd Alert: उत्तर भारत से जरूर मानसून चला गया है. लेकिन इन दिनों दक्षिण भारत में मानसून ने डेरा डाल दिया है. पिछले पांच दिनों से वहां लगातार बारिश हो रही है. स्कूल-कॅालेज सब बंद करने के आदेश सरकार ने दिये हैं. साथ ही अगले दस दिनों तक मौसम का रौद्र रूप देखने की चेतावनी भी दी गई है. साथ ही सलाह दी गई है कि अगले कई दिनों तक इतनी हैवी बारिश होगी कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए राशन पानी घरों में जमा कर लें ताकि बाहर न जाना पड़े. यही नहीं सरकार ने चेन्नई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने समीक्षा बैठक की. साथ ही मौसम वैज्ञानिकों से भी लगातार बात चल रही है...
यह भी पढ़ें : दिवाली पर रिजर्वेशन की टेंशन हुई खत्म, बिना टिकट भी कर सकते हैं रेल में यात्रा, नियमों में हुआ बदलाव
मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
15 अक्टूबर को चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, क्योंकि शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है। चेन्नई के कोयम्बेडु इलाके में लगातार बारिश के बाद जलभराव देखा गया। आईएमडी ने अगले तीन दिनों में तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। चेन्नई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने समीक्षा बैठक की. सीएम ने अधिकारियों को आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को 18 अक्टूबर तक घर से काम करने की अनुमति देने के लिए एक एडवाइजरी जारी करने का भी निर्देश दिया.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Heavy rainfall causes waterlogging in several parts of the city
— ANI (@ANI) October 16, 2024
(Visuals from Madley Subway & Mambalam area) pic.twitter.com/DL2WPO4GcU
ऑरेंज अलर्ट
बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शहर को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. इसके मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. टेक कंपनियों को भी सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने दें. हालांकि दिल्ली के आसपास मानसून बिल्कुल चला गया है. गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह शाम का तापमान बिल्कुल गिर गया है. लोगों ने स्वैटर निकाल लिये हैं...
इससे पहले मचाई थी तबाही
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भी इस तरह की बारिश देखने को मिली थी. कई दिनों तक लोगों को घरों में कैद होना पड़ा था. इस भारी तबाही में कई लोगों की जान तक चली गई थी. इसके अलावा महाराष्ट्र और बिहार में भी इसी तरह का रौद्र रूप मौसम का देखने को मिला था..