Advertisment

आफत का अलर्ट! घर में भर लो हफ्तेभर का राशन, सड़कें हो जाएंगी सूनी, चारों ओर दिखेगा सिर्फ पानी-पानी

IMD Alert : लोगों को लग रहा है कि मानसून चला गया है. लेकिन ये आपकी भूल हो सकती है. क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों पूर्वानुमान कुछ ओर ही कह रहा है. हालांकि इस बार सितंबर की शुरूआत से भयंकर बारिश ने लोगों को बता दिया था कि अभी आफत शेष है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Heavy-Rain (3)
Advertisment

IMD Alert :  लोगों को लग रहा है कि मानसून चला गया है. लेकिन ये आपकी भूल हो सकती है. क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों पूर्वानुमान कुछ ओर ही कह रहा है. हालांकि इस बार सितंबर की शुरूआत से भयंकर बारिश ने लोगों को बता दिया था कि अभी आफत शेष है. वैज्ञानिकों ने महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर में फिर से लगातार बारिश की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि अभी मौसम कहर बरपाने वाला है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन बहुत ही संवेदनशील होने वाले हैं. वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अभी मानसून एक बार और लोगों को घरों में कैद कर देगा...इसलिए पांच दिनों का राशनपानी भरने की सलाह दी गई है... 

कई दिनों तक नहीं दिखेगा सूरज

आपको बता दें कि अमूमन अक्तूबर आते ही मौसम ठीक हो जाता है.  यानि बारिश लगभग चली जाती है. लेकिन इस बार मौसम वैज्ञानिकों का अलर्ट कुछ और ही बता रहा है. बताया जा र हा है कि अगले एक सप्ताह तक यूपी सहित कई राज्य में बारिश का एक बार फिर से रौद्र रूप देखने को मिलेगा.  दिल्ली एनसीआर एक बार फिर जलमग्न हो जाएगा.  दिल्ली की सड़कों पर पानी के अलावा कुछ ओर दिखाई नहीं देगा. वेस्ट यूपी के  20  जिलों में सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होंगे. साथ ही झमाझम वर्षा होगी. बताया जा रहा है कि मौसम का रौद्र रूप लॅाकडाउन से जैसे हालत पैदा कर देगा. हालांकि बताया जा रहा है कि ये लास्ट ही बारिश होगी.. 

5 दिनों तक झमाझम बारिश

आईएमडी के मुताबिक आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तथा कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं , 4, 5 और 6  अक्टूबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक  के मुताबिक, "उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है,,

यहां लगातार हो रही बारिश 

असम और मेघालय में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. साथ ही अगले पांच दिनों मौसम खुलने के कोई चांस नहीं दिखाई दे रहे हैं.  दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पुडडू चैरी में रविवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले सात दिनों तक बारिश का अनुमान है.  मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 

imd alert IMD alert for Heatwave Latest Utility News Bihar IMD Alert Cyclone Beparjoy IMD Alert IMD Alert for delhi Latest Utility
Advertisment
Advertisment