IMD Alert: धीरे-धीरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. लेकिन अब मौसम विभाग ने लोगों की सांसे अटका दी हैं. जी हां मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तर भारत के हालात बिगड़ने वाले है. पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश लेकर आएगा. सिर्फ दो दिन बाद ये बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है. दिल्ली, वेस्ट यूपी सहित पंजाब, हरियाणा में 10 और 11 दिसंबर को भारी बारिश का अनुमान है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़ में 10-15 दिसंबर तक घना कोहरा देखने को मिलेगा. सड़कों पर चारों ओर सिर्फ सन्नाटा दिखेगा. साथ ही दिन में अंधेरा छाया रहेगा.
हफ्तेभर नहीं खुलेगा मौसम
उत्तराखंड के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने यहां तक कहा है कि पूरे सप्ताह मौसम का रौद्र रूप दिखेगा. लोग घरों में कैद हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि 10, 11, 12 दिसंबर को पहाडी इलाकों में भारी बर्फबारी होगी. वहीं अन्य राज्यों के लिए भी इन्हीं तारीखों के आसपास बारिश की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक , "उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी अब बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह से आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है,,
इन राज्यों में पूर्वानुमान
आपको बता दें कि गुजरात, महाराषट्र, बिहार, असम, उत्तराखंड, दिल्ली, वेस्ट यूपी सहित कई अन्य राज्य भी हैं. जहां बारिश बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर के साथ गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गय़ी है. यही नहीं लॅाकडाउन जैसे हालात देखने की सलाह दी है..
कर्फ्यू जैसे हालात
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा.पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और मैदानी भागों में वर्षा हो सकती है.आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि उत्तराखंड सहित कई इलाकों में तो भारी बारिश तबाही देखने को मिल सकती है. इसलिए घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाएगा. वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद आदि जनपदों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
क्या है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम-पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाला ऐसा तूफान है. जिसे उत्तर, भारत, पाकिस्तान, नेपाल से गुजरते हुए इनके दायरे में आने वाले वायुमंडल की ऊंची तहों में भूमध्य सागर, अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाता है. मौसम में बदलाव आता है.