दिवाली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. पूरे भारत में इस समय काफी धूमधाम है. इस खास दिन का धार्मिक महत्व काफी अधिक होता है. दिवाली में लोग घरों में साज-सजावट शुरू कर देते हैं. पूरा घर रौशनी से नहा जाता है. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद लोग पटाखे फोड़ते हैं.
दिवाली में चारों ओर खुशियां छा जाती है. जरा सी भी चूक हुई तो खुशिया पर ग्रहण लग सकता है. इस मौके पर लोगों के साथ बहुत फ्रॉड भी बढ़ जाता है. ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया जाता है. आपको इस वजह से सतर्क रहने की आवश्यकता है. दिवाली पर जालसाजों से कैसे बचें आइये जानते हैं.
अनजान लिंक पर क्लिक न करें
दिवाली पर बहुत सारी कंपनियां ऑफर्स देती है. इसी का फायदा ठग भी उठाते हैं. आपके नंबर पर ठग ऑनलाइन मैसेज भेजते हैं. वे आपको लुभाने के लिए कई आकर्षक संदेश लिखते हैं. आप उससे मोहित होकर लिंक पर क्लिक कर देते हैं. ठग के पास फोन का एक्सेस पहुंच जाता है और थोड़ी ही देर में आपका बैंक खाता हैक हो जाता है. आपका अकाउंट खाली हो जाता है. इस वजह से लिंक पर आप बिल्कुल न क्लिक करें.
इमेल पर आए ऑफर्स से बरतें सावधानी
दिवाली के दिन ठग आपको ईमेल करते हैं, कैशबैक का ऑफर करते हैं. डिसकाउंट देते हैं. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं. आपसे जानकारी मांगी जाती है. आप उसमें जानकारी भरते हैं. जानकारी सीधे ठग के पास पहुंच जाते हैं. इसलिए आप कभी भी फर्जी ऑफर के ईमेल पर क्लिक न करें.
कॉल पर भी न दें जानकारी
दिवाली के त्योहार पर कई बार ठग बैंक अधिकारी बनकर भी आपसे बात करते हैं. आपको बहुत सारे ऑफर्स देते हैं. आपको तगड़ा मुनाफा देने की बात करते हैं. जिससे आप उनकी बातों में फंस जाएं. आप अपनी निजी जानकारी भर सकते हैं. कई बार बैंक अधिकारी बनकर वे आपसे ओटीपी भी मांगते हैं. आपको उनकी बातों में नहीं आना है. आपने अगर गलती से भी ओटीपी बता दिया तो आपका पूरा बैैंक खाली हो सकता है.