Diwali Gift Announcement: सरकार की ओर से समय-समय पर आम जनता के उत्थान और कल्याण के लिहाज से कई योजनाओं को शुरू किया जाता है. इन योजनाओं के लिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न सिर्फ आगे बढ़ने में सहायता करती है बल्कि उन्हें अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए भी प्रयास करती है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से भी अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं और इन योजनाओं का देशभर में करोड़ों लोग फायदा उठा रहे हैं. इस बीच दिवाली जैसे बड़े त्योहार से ठीक पहले सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. अब महिलाओं के खाते में 3000 रुपए की रकम जमा की जाएगी.
ये है सरकार का बड़ा फैसला
महाराष्ट्र सरकार की ओर से महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का नाम लड़की बहिन योजना है. इस योजना में महिलाओं के खाते में एक निश्चित रकम जमा की जाती है. अब तक इस योजना के तहत 3 किस्त जमा की जा चुकी हैं. लेकिन इसकी अगली किस्त को दिवाली से पहले महिलाओं के खाते में जमा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - अब बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर ने सलमान को लेकर कही दी ये बात, टेंशन में खान परिवार
हर साल 15000 रुपए की आर्थिक मदद
सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 15000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. ये मदद अलग-अलग किस्तों के जरिए की जाती है. हर किस्त में 3000 रुपए जमा किए जाते हैं. इसी योजना की अगली किस्त को महापर्व के मौके पर सरकार की ओर से हर पात्र महिला के खाते में जमा किया जाएगा.
चौथी और पांचवी किस्त एक साथ
दिवाली बोनस के रूप में महाराष्ट्र सरकार की ओर से चौथी और पांचवी किस्त को एक साथ जमा करने का फैसला लिया गया है. यानी अब महिलाओं के खाते में 3-3 हजार की दो किस्त जमा की जाएंगी. बता दें कि इसी तरह की योजना मध्य प्रदेश में भी चलाई जा रही है. उस योजना का नाम लाडली बहिन योजना है. इसे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था. प्रदेश में सरकार ने इसी दम पर सरकार शुरू की थी.
इन महिलाओं को मिलेगा दिवाली बोनस
दिवाली का बोनस उन महिलाओं को दिया जाएगा जो पहले भी किस्तों का लाभ ले चुकी हैं. यानी जो महिलाओं इस योजना में पात्र हैं उन्हीं के खाते में दिवाली बोनस की राशि जमा की जाएगी. इसके तहत महिला की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए. इसके साथ ही महिला के परिवार की आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें - सरकार का बड़ा ऐलान, अब किडनी मरीजों का होगा मुफ्त इलाज