Housing scheme: हर किसी का सपना होता है कि दिल्ली एनसीआर में उसका भी खुद का घर हो. लेकिन आसमान छूती महंगाई के चलते लोगों का यह सोचना भी अब दूर कोड़ी हो गया है. यदि आप भी दिल्ली के नजदीक घर का सपना देखते हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इलाके में जीडीए ने लोगों को सस्ते घर खऱीदने का ऑफर दिया है. हालांकि सितंबर से ये ऑफर चल रहा है. सात ही सैंकड़ों फ्लैट्स बेचे भी जा चुके हैं. जीडीए द्वारा लगाए गए कैंपों में इन फ्लैट्स को खरीदने वालों की भीड़ लगी है. आइये जानते हैं बुकिंग के लिए कितना पैसा जमा करना है साथ ही किस लोकेशन पर आपको फ्लैट्स खरीदने का ऑफर मिल रहा है...
यह भी पढ़ें : पलभर में चिंतामुक्त हुए करोड़ों किसान, 2 लाख तक का कर्ज हुआ माफ! सरकार की घोषणा से जश्न का माहौल
5.7 लाख रखी गई शुरूआती कीमत
आपको बता दे कि गाजियाबाद डवलपमेंट प्राधिकरण ने पहले आओ पहले पाओ के तरत सस्ते फ्लैट्स की बिक्री शुरू थी. जिसमें 200 के लगभग प्लैट्स को बेचा भी जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीडीए ने विभिन्न आवास स्कीम के तहत सितंबर को इन फ्लैट्स की बिक्री शुरू की थी. जिसमें 127 फ्लैट्स बेचे गए थे . इन स्कीम्स में फ्लैट की कीमत 5.7 लाख रुपये से 69.42 लाख रुपये तक थीं, आपको बता दें कि इन फ्लैट्स को बेचने के लिए विभाग की और से कैंप लगाए गए हैं. जिन पर विकास प्राधिकरण के अधिकारी सीधे खरीदारों से संपर्क कर. जरूरी जानकारी दे रहे हैं...
खरीदारों की लगी भीड़
जीडीए के मुताबिक “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर यह हाउसिंग स्कीम इस साल 8 अगस्त को जीडीए द्वारा शुरू की गई थी. अब तक हमें अपनी बिना बिकी इन्वेंट्री को बेचने में अच्छी कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि इस योजना शुरू होने के बाद से अब तक 29.5 करोड़ रुपये के कुल 127 फ्लैट बेचे जा चुके हैं,,.कैंप में खरीदारों द्वारा फ्लैट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत जमा करने के बाद खरीदारों को वहीं कब्जा दे दिया गया है,,. यही नहीं लोन के लिए विभिन्न बैंके के स्टाल भी जीडीए ने लगवाए हुऐ हैं. ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.. अब दिवाली के मौके पर फिर से लोगों को कुछ ऑफर दिया जा रहा है. जिसके चलते खऱीदारों की भीड़ लगी है.
इन लोकेशन पर मिलेंगे फ्लैट्स
मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में 10 करोड़ रुपये के कुल 42 फ्लैट बेचे गए हैं. संजयपुरी हाउसिंग स्कीम में 3 करोड़ रुपए के 48 फ्लैट तय समय में बेचे गए. वहीं, चंद्रशिला योजना में 14 करोड़ रुपये के 28 फ्लैट और इंद्रप्रस्थ योजना में 2.5 करोड़ रुपये के 9 फ्लैट बिके हैं.