Diwali Gift: केन्द्र सरकार पूरे देश के लोगों को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजनाएं चलाती हैं. जिनका लाभ देश का कोई भी व्यक्ति ले सके. लेकिन राज्य सरकारें भी कम नहीं है. हर जरूरतमंद व्यक्ति का ख्याल रखने में पीछे नहीं हटती हैं. यहां बात हो रही है दिल्ली की आतिशी सरकार की. जी हां मुख्यमंत्री ने राज्य के दिव्यांगों के लिए नई स्कीम शुरू की है. जिसके तहत पात्र लोगों को 5 हजार रुपए माह की पेंशन दी जाएगी. यही नहीं कई अन्य सुविधाएं पहले से ही पात्र लोगों को दी जाती है. आइये जानते हैं किन शर्तों के आधार पात्र लोगों को हर माह पांच हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी..
यह भी पढ़ें : Mission Rojgar: लो.. हो गई मौज, UP में अब कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, सरकार ने किया बड़ा ऐलान! खुशियों से झूमें लोग
कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला
आपको बता दें कि विगत मंगलवार को ही दिल्ली सरकार कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें दिव्यांगजनों के लिए नई स्कीम का ऐलान किया गया. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री सौरभ द्विवेदी ने इस बात की घोषणा करते हुए लोगों को बताया कि दिव्यांग जनों में हाई स्पेशल नीड्स के तहत सरकार इस पेंशन का लाभ देगी. फिलहाल भारत में सिर्फ तमिलनाडु में हाई स्पेशल नीड्स लोगों को 1000 रुपये की पेंशन दी जाती है. दिल्ली ऐसा दूसरा राज्य बन गया है. जहां हाई स्पेशल नीड के तहत पात्र लोगों को 5000 रुपए की पेंशन का प्रावधान किया गया है..
ये नियम व शर्तें करनी होंगी फॅालो
सरकार की इस स्कीम के लिए दिव्यांगजनों की डिसेबिलिटी 60% से ज्यादा होनी चाहिए. तभी उन्हें लाभ मिल पाएगा. दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में तकरीबन 1 लाख 20 हजार लोगों को दिल्ली सरकार पेंशन देती है, जिनकी दिव्यांगता 42% से ज्यादा है.दिव्यांग जन इस स्कीम का लाभ किस तरह ले सकेंगे. क्या होगी इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया. फिलहाल इस बारे में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन जल्द ही इस स्कीम को लेकर सरकार क्या क्रियान्वयन शुरू कर सकती है.