DMRC : दिल्ली मेट्रो एनसीआर में रहने वालों के लिए एक बड़ी ट्रांस्पोर्ट सेवा है. क्योंकि रोजाना करोड़ों लोगों को दिल्ली मेट्रो गणत्व्य तक पहुंचाने का काम करती है. लेकिन क्या आपको पता है अब दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को स्टेशन तक घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है. जी हां डीएमआरसी ने अब बाइक टैक्सी लॅान्च की है. दिल्ली मेट्रो के ग्राहक अब कई ऐप के बीच झंझट किए बिना दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल ऐप, डीएमआरसी मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से ही अपनी बाइक टैक्सी की सवारी बुक कर सकेंगे. DMRC ने एक्स पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी शेयर की है. ताकि लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें..
यह भी पढ़ें : One Job Per Family: योगी सरकार का बड़ा ऐलान! UP में अब कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, फाइल हुई तैयार
स्टेशन से निकलते ही मिलेगी सुविधा
ये सुविधा यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलते ही मिलेगी. यानि अब यात्रियों को स्टेशन से घर या ऑफिस पहुंचने के लिए बाहर निकलकर कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि वे यात्रा के दौरान ही अपने मोबाइल से डीएमआरसी की बाइक टैक्सी को बुक कर सकेंगे. साथ ही अपने गणत्व्य तक आराम से पहुंच सकेंगे.. इसके लिए महिलाओं को अलग से प्राथमिकता दी गई है. इसमें दो तरह की बाइक टैक्सी दी जाएंगी जिसमें पहली का नाम SHERYDS होगा जो पूरी तरह से महिलाओं के लिए होगी.. साथ ही दूसरी बाइक टैक्सी का नाम RYDR नाम दिया गया है.
इन स्टेशनों से मिलेगी सुविधा
अधिकारियों के मुताबिक "शुरूआत में डीएमआरसी की ये सुविधा 12 मेट्रो स्टेशन पर ही उपलब्ध है. इन स्टेशन में द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी वेस्ट, उत्तम नगर ईस्ट, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम शामिल हैं. यह बाइक सर्विस केवल मेट्रो स्टेशन के 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में ही चलेंगी,, जिसका समय सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक है.
इतना होगा किराया
आपको बता दें कि इसका किराया कम से कम 10 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके बाद 2 किलोमीटर तक 10 रुपये प्रति किलोमीटर और फिर हर किलोमीटर पर 8 रुपये वसूले जाएंगे. यह सेवा केवल 5 किलोमीटर तक के दायरे के लिए है. बताया जा रहा है कि अभी सिर्फ 12 स्टेशन से ही सुविधा को शुरू किया गया है. धीरे-धीरे सुविधा को पूरी दिल्ली के स्टेशन पर शुरू किया जाएगा..