Advertisment

अगले महीने सिर्फ इतने दिन ही खुलेंगे बैंक, अभी निपटा लें अपने सारे काम

Bank Holiday: अगस्त माह लगभग खत्म होने को है, ऐसे में सभी के लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि सितंबर माह में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. क्योंकि कई लोग बिना छुट्टियों की लिस्ट देखे ही बैंक संबंधी काम प्लान कर लेते हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Bank-holiday-Sep



Bank Holiday:  अगस्त माह लगभग खत्म होने को है, ऐसे में सभी के लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि सितंबर माह में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. क्योंकि कई लोग बिना छुट्टियों की लिस्ट देखे ही बैंक संबंधी काम प्लान कर लेते हैं.  बाद में ऐसे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. हालांकि अब बैंक संबंधी ज्यादातर काम  ऑनलाइन ही संपादित हो जाते हैं. लेकिन फिर ऐसे कई काम हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए पूरा नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि अगस्त की तरह सितंबर में भी बैंक छुट्टियों की भरमार है.  5 संडे और 2 शनिवार को लगाकर कुल 15 दिनों तक बैंक बंद  रहने वाले हैं. हालांकि बैंक छुट्टियों क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होती है. इसलिए कुछ ही छुट्टियां होती हैं जिनमें पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी पर रिकॅार्ड सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, सिर्फ 500 रुपए में पहुंचेगा घर

इन तिथियों को रहेगी क्षेत्रवार बैंक छुट्टी

4 सितंबर के दिन तिरुभव तिथि के मौके पर गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे.

7 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.

14 सितंबर के दिन कर्म पूजा एवं फर्स्ट ओनम के मौके पर कोच्चि, रांची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

16 सितंबर के दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

17 सितंबर के दिन इंद्रयात्रा एवं ईदए मिलाद के मौके पर गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.

18 सितंबर के दिन पंग-लहबसोल के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद के शुक्रवार के दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

21 सितंबर के दिन श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

23 सितंबर के दिन महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

Advertisment

BANK HOLIDAYS

 

latest utility news today utility Latest Utility light utility helicopter August Bank Holiday Latest Utility News matlab ki baatutility news all bank holidays april bank holidays
Advertisment
Advertisment