OMG: अरे नहीं…गाड़ी चलाते हुए गलती से भी न करें यह चार गलती, वर्ना कट जाएगा चालान

रोड पर गाड़ी चलाते हुए हम अक्सर कई गलतियां कर जाते हैं, जिससे चालान कट सकता है. आइये जानते हैं आज ऐसी ही वह चार गलतियां, जिनसे आपका चालान कट सकता है…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Driving File

Driving (File Photo)

Advertisment

भारत में गाड़ी चलाने के कई नियम होते हैं. गाड़ी चलाते वक्त आपको यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है. अगर आप ऐसा नहीं किया तो आपका चालान कट जाएगा. लोगों को लगता है कि अगर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं है तो नियमों को ताख पर रखकर भागा जा सकता है. आप भी ऐसा ही करते हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो आपको भारी चपत लग सकती है. क्योंकि आपको चौराहों पर ट्रैफिक कैमरे लगे होते हैं, जो ट्रैफिक पुलिस के ना होने पर भी काम करते हैं. अगर आपने किसी नियम का उल्लंघन किया तो कैमरे से तुरंत आपका चालान कट जाएगा. 

यह भी पढ़ें- अरे बाप रे…अंडरगार्मेट्ंस को लेकर इस एयरलाइंस ने जारी कर दी गाइडलाइन, जानकर हो जाएंगे हैरान

अगर आपको चालान से बचना है तो आप जब भी गाड़ी चलाएं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. तो आइये जानते हैं कि आखिर वह कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए…

पहली गलती

आमतौर पर देखा जाए तो लोग काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं. लेकिन वे भूल जाते हैं कि हर सड़क की एक स्पीड लिमिट होती है. ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी तेज चलाते हैं तो आपका चालान कट सकता है. आप सोचेंगे कि यह कैसे होगा तो बता दें, सड़क पर लगे कैमरे आपका चालान काट देंगे. 

दूसरी गलती

बाइक और स्कूटर चलाने वाले लोग अकसर हेलमेट नहीं पहनते हैं या फिर पीछे बैठने वाला इंसान हेलमेट नहीं पहना होता. हेलमेट की तरह ही चार पहिया चलाने वाले लोग भी सीट बेल्ट नहीं लगाते. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो सड़क पर लगे कैमरे या ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट देंगे. 

तीसरी गलती

देखने में आता है कि लोगों के पास अकसर गाड़ी के पूरे कागज साथ में नहीं रखते. ऐसा करना गलत है. अगर आपके पास ऐसी गाड़ी है, जिसके कागज नहीं होते और ट्रैफिक पुलिस आपको रोकती है तो आपको दिक्कत हो सकती है. आप गाड़ी के कागजों की हॉर्ड कॉपी साथ रखें या फिर डिजिलॉकर में रखें. ऐसा करते हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी.

चौथी गलती

कई बार आपने देखा होगा कि नाबालिग कार या बाइक-स्कूटर चलाता हुआ दिखाई दे जाता है. लेकिन आप ऐसी गलती नहीं करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो न सिर्फ आपका चालान कट सकता है बल्कि कार के मालिक के खिलाफ भी उचित कार्रवाई हो सकती है. आप ऐसी गलतियां करने से बचें.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भी छाए PM मोदी: चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगले सप्ताह मिलूंगा, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

 

Driving rules car driving Driving New driving rules
Advertisment
Advertisment
Advertisment