रोड पर आते-जाते कई बार कुत्ते या फिर बिल्ली आपको काट लेते हैं. सड़कों पर आवारा जानवरों के कारण काफी समस्या आती है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं, जहां कुत्ते राहगीरों पर अटैक कर देते हैं. आपको ऐसे में आपको क्या करना चाहिए और कैसे इससे बचना चाहिए. आइये जानते हैं.
यह भी पढ़ें- UPI Payment: यूपीआई से कर दी गलत पेमेंट तो ऐसे पा सकते हैं रिफंड, जानें क्या हैं इसके नियम
कुत्तों का काटना काफी खतरनाक होता है. इससे रेबीज सहित अन्य खतरनाक बीमारियों के फैलने का खतरा होता है. लोग कुत्तों के काटने के बाद सीधा डॉक्टरों के पास इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं. बंदर या फिर बिल्ली के काटने पर भी रेबीज का खतरा रहता है इसलिए एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाना अनिवार्य है. आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे क्या तरीके हैं, जो कुत्ते-बंदर या फिर बिल्ली के काटने के बाद और इंजेक्शन लगवाने से पहले करवाना चाहिए. अगर इन तरीकों को आप अपनाते हैं तो रेबीज का खतरा कम हो सकता है.
यह भी पढ़ें- पैसा कमाने का नया और आसान तरीका, बिना पैसा लगाए हर महीने कमाए 50 हजार रुपये से ज्यादा
घाव को धुलना बहुत जरूरी
अगर आपको कुत्ता-बिल्ली या फिर बंदर काट लेता है तो आपको सबसे पहले घाव को धुलना चाहिए फिर डॉक्टर के पास जाकर आपको इंजेक्शन लगवाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- दिन निकलते ही गिरे सोने के दाम, 25 हजार से भी कम में खरीद लो 1 तोला