सर्दी की शुरुआत हो गई है. ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लोग अब सूरज ढलते ही घरों में घुस जा रहे हैं. सर्द मौमस को मात देना बड़ा मुश्किल है. खुद और कमरे को गर्म रखने के लिए लोग हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, इससे आपकी जेब पर असर पड़ता है. कहा जाता है कि हीटर और ब्लोअर के सामने अधिक देर बैठने से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. अगर आप अपने घर को प्राकृतिक तरीकों से गर्म रखना चाहते हैं तो आइये जानते हैं.
1. फर्श गर्म रखने के लिए बोरे और कार्पेट का करें इस्तेमाल
सर्दियों में फर्श ठंडे हो जाते हैं. उस पर नंगे पांव चलने से आपकी तबीयत भी बिगड़ सकती है. ऐशे में फर्श पर बोरा या कार्पेट बिछाने से कमरे का तापमान बढ़ाया जा सकता है. इससे न केवल फर्श गर्म रहे. कार्पेट ऐसा खरीदें, जो मोटा हो, जिससे ठंजड न लगे.
2. कैंडल्स और वार्म लाइट्स होते हैं उपयोगी
सर्दियों में आपको घर में वार्म लाइट्स लगाए. इससे ने केवल अच्छी रोशनी आती है, बल्कि कमरा भी गर्म होता है. आप कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे घर को गर्म और सुहाना बनाया जा सकता है. खास तौर पर रात के वक्त. रात में वार्म लाइट्स और कैंडल्स गर्म माहौल तैयार करती है.
3. खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें
अगर घर के दरवाजे और खिड़कियां खुली हुईं हैं तो ठंडी हवाएं घर में आती है. इससे घर का तापमान तेजी से गिर जाता है. दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखना बहुत जरुरी है. खिड़कियों के आसपास से ठंडी हवाएं घर में आती हैं. इसके आपको डोर सील या फिर मोटे पर्दों का इस्तेमाल करना चाहिए.
4. दीवारों-छत की देखभाल करें
सर्दी के मौसम में ठंडी दीवारें और छतें घर के तापमान को कम कर देती हैं. दीवारों पर गर्म रंग के पेंट लगाए या फिर मोटा वॉलपेपर इस्तेमाल करें. छत पर थर्मल इंसुलेशन का इस्तेमाल करें. इससे घर आपका गरम होगा.
5. ऊनी कपड़े और कंबल ओढ़े रखें
ठंड से बचने के लिए आपको मोटे और ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करना होगा. सोफे और बेड पर मोटे कंबल रखें, जिससे जरुरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके.