PM Kisan Yojna 19th Kist: : अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की नई सूची तैयार कर ली है. बताया जा रहा है नया साल शुरू होते ही लाभार्थियों के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपए क्रेडिट कर दिये जाएंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल 18 सितंबर को ही 18वीं किस्त किसानों के खाते में क्रे़डिट थी. जिसमें 9.4 करोड़ किसानों को योजना का लाभ दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस बार भी लगभग उतने ही किसानों को योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही जिन किसानों ईकेवाईसी हो गई है. साथ ही उन्हें 18वीं किस्त से बाहर कर दिया गया था. ऐसे किसानों के खाते में दोनों किस्तों का पैसा एक साथ डालने की तैयारी विभाग कर रहा है.
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission को लेकर आई बड़ी खुशखबरी,अब 50000 रुपए से ज्यादा मिलेगी बेसिक सैलरी! जश्न का माहौल
आखिर किन्हें मिलेगी दोगुनी धनराशि!
दरअसल. अभी भी देश में करोड़ों किसान ऐसे हैं. जिन्होने ईकेवाईसी नहीं कराई है. साथ ही भूलेख सत्यापन भी नहीं कराया है. इसलिए पिछली बार लगभग तीन करोड़ किसान ऐसे थे. जिन्हें योजना से बाहर कर दिया गया था. इनमें से कुछ किसानों ने अब ईकेवाईसी भी करा ली है. साथ ही सरकार द्वारा जारी सभी नियम फॅालो कर लिये हैं. ऐसे किसानों को 19वीं किस्त के समय लाभार्थियों की लिस्ट में जोड़ लिया गया है. इसलिए आपको बता दें ऐसे कुछ किसानों के खाते में दो किस्तों का पैसा एक साथ क्रे़डिट करने की प्लानिंग विभाग की है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों का मानना है कि ये तय माना जा रहा है..
ऐसे चैंक करें अपना स्टेटस
अपना स्टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है. यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे.आपको वेबसाइट पर दिख रहे ऑप्शन में से 'Know Your Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है. ये रजिस्ट्रेशन नंबर वो है जो किसानों को आवेदन करते समय मिलता है.
किस दिन आएगी 19वीं किस्त
आपको बता दे कि हाल ही में 18 सितंबर को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान 18वीं किस्त किसानों के खाते में क्रेडिट की है. आम तौर पर हर चार माह में अगली किस्त लाभार्थी किसानों के खाते में डाली जाती है. इससे देखा जाए तो जनवरी माह में यानि 2025 जनवरी में किसानों के खाते में 19वीं किस्त का पैसा दिया जाएगा. हालांकि अभी तक तिथि निर्धारित नहीं की है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि 15 जनवरी के आसपास पात्र किसानों के खाते में योजना का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. लाभार्थियों की नई सूची तैयार कर ली गई है..