Advertisment

त्योहारी सीजन में कैंसिल हुई दर्जनों ट्रेनें, यात्रियों को होगी मुशीबत, देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Train Cancelled: रेल यात्रा को देश में सबसे सरल व सस्ता माना जाता है. यही कारण है कि रोजाना करोड़ों लोगों का आवागमन ट्रेन से होता है. लेकिन यदि यह किसी वजह से कैंसिल हो जाए तो लाखों लोगों को मुशीबत का सामना करना पड़ता है..

author-image
Sunder Singh
New Update
cancel-train4
Advertisment

Train Cancelled:  रेल यात्रा को देश में सबसे सरल व सस्ता माना जाता है. यही कारण है कि रोजाना करोड़ों लोगों का आवागमन ट्रेन से होता है. लेकिन यदि यह किसी वजह से कैंसिल हो जाए तो लाखों लोगों को मुशीबत का सामना करना पड़ता है.. आपको बता दें आज दूसरा नवरात्र ही है, लेकिन रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इन दिनों लोग दशहरा व दिवाली के चलते अपने घरों को जाने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होना वास्तव में हैरान करने वाला है. यदि आप भी इन दिनों में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो कृपया कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखें. अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं..

यह भी पढ़ें : आफत का अलर्ट! घर में भर लो हफ्तेभर का राशन, सड़कें हो जाएंगी सूनी, चारों ओर दिखेगा सिर्फ पानी-पानी


10 अक्तूबर तक कैंसिल रहेंगे ज्यादा तर ट्रेनें 

आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेलवे डिविजन पर नई लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. और इस वजह से रेलवे ने काफी ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. इसके अलावा भी कुछ रूट्स हैं जहां पटरी के दोहरीकरण व अन्य काम के चलते रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल किया है. साथ ही कई ट्रेनों को स्टेशन बदलकर भी चलाने का निर्णय लिया गया है... 

 

ये ट्रेनें रहेंगी आगामी एक सप्ताह तक कैंसिल 

 

03 सितंबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 सितंबर से 9 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

03 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है.

03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है.

03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है.

03 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04, 07 व 09 अक्टूबर, 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड की e-KYC कराने में यूपी का यह जिला टॉपर, आप भी फॉलो कर सकते हैं ये टिप्स

05, 08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

03, 07 और 10 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04, 08 व 11 अक्टूबर, 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

04 और 08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

05 व 09 अक्टूबर, 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

06 और 08 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

07 और 09 अक्टूबर, 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

यह भी पढ़ें: मुफ्त राशन का लालच देकर ले रहे लोगों का आधार कार्ड, फिर सीधे चीन से आ रहा कॉल- नए तरीके का फ्रॉड

06 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

07 अक्टूबर, 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 अक्टूबर, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है.

05 अक्टूबर, 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

03 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

03 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

05, 08 और 10 अक्टूबर, 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी.

05, 08 व 10 अक्टूबर, 2024 को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.

02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल को कैंसिल कर दिया गया है.

03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है.

utility Train cancelled Latest Utility News latest utility news today Express Train Cancelled Latest Utility
Advertisment
Advertisment
Advertisment